PKL 2024 Updated Points Table : प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को खेले गए दोनों ही मैच काफी धमाकेदार रहे। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस ने गुजरात जायंट्स को 36-32 के अंतर हरा दिया। तो वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली की टीम ने टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को 44-37 से मात दे दी। दबंग दिल्ली के 12 मैचों से नहीं हारने का सिलसिला लगातार जारी है। इन मैचों के बाद अंक तालिका में काफी फेरबदल हुआ है।दबंग दिल्ली की टीम इस जबरदस्त जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है। जबकि गुजरात जायंट्स इस हार के बाद 11वें पायदान पर बनी रहेगी। तेलुगु टाइटंस को शानदार जीत से फायदा हुआ है और वो 5वें पायदान पर आ गए हैं। आइए जानते हैं 112 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में किस टीम की क्या स्थिति है।Pro Kabaddi League 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) हरियाणा स्टीलर्स - 20 मैचों के बाद 78 अंक (क्वालीफाई)2) दबंग दिल्ली केसी - 19 मैचों के बाद 66 अंक3) पटना पाइरेट्स - 18 मैचों के बाद 63 अंक4) यू मुम्बा - 18 मैचों के बाद 60 अंक5) तेलुगु टाइटंस - 20 मैचों के बाद 60 अंक6) यूपी योद्धाज - 18 मैचों के बाद 59 अंक7) पुनेरी पलटन - 19 मैचों के बाद 54 अंक8) जयपुर पिंक पैंथर्स - 18 मैचों के बाद 54 अंक9) बंगाल वॉरियर्स - 18 मैचों के बाद 40 अंक10) तमिल थलाइवाज - 18 मैचों के बाद 39 अंक11) गुजरात जायंट्स - 19 मैचों के बाद 35 अंक12) बेंगलुरु बुल्स - 19 मैचों के बाद 19 अंकPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स कौन हैं?1) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 233 रेड पॉइंट्स2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 211 रेड पॉइंट्स3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 183 रेड पॉइंट्स4) विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) - 160 रेड पॉइंट्स5) अजीत चौहान (यू मुम्बा) - 153 रेड पॉइंट्सPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स कौन हैं?1) मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) - 67 टैकल पॉइंट्स2) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 66 टैकल पॉइंट्स3) राहुल सेतपाल (हरियाणा स्टीलर्स) - 59 टैकल पॉइंट्स4) योगेश (दबंग दिल्ली) - 57 टैकल पॉइंट्स5) अंकित जगलान (पटना पाइरेट्स) - 57 टैकल पॉइंट्स