PKL 2024 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 17 दिसंबर को 117वां और 118वां मुकाबला खेला गया। यूपी योद्धाज ने टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को करारी शिकस्त दी और इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी। जयपुर और यूपी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। इन दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में हरियाणा स्टीलर्स पहले, यूपी योद्धाज तीसरे, जयपुर पिंक पैंथर्स 5वें और बेंगलुरु बुल्स 12वें स्थान पर हैं। Pro Kabaddi League 2024 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स पटना पाइरेट्स के देवांक और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स मोहम्मदरेज़ा शादलू के हैं। आइए जानते हैं 118 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में किस टीम की क्या स्थिति है।Pro Kabaddi League 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) हरियाणा स्टीलर्स - 20 मैचों के बाद 78 अंक (क्वालीफाई)2) दबंग दिल्ली केसी - 20 मैचों के बाद 71 अंक (क्वालीफाई)3) यूपी योद्धाज - 20 मैचों के बाद 69 अंक4) पटना पाइरेट्स - 19 मैचों के बाद 68 अंक5) जयपुर पिंक पैंथर्स - 20 मैचों के बाद 64 अंक6) यू मुम्बा - 19 मैचों के बाद 61 अंक7) तेलुगु टाइटंस - 20 मैचों के बाद 60 अंक8) पुनेरी पलटन - 20 मैचों के बाद 55 अंक9) तमिल थलाइवाज - 19 मैचों के बाद 40 अंक (एलिमिनेट)10) बंगाल वॉरियर्स - 19 मैचों के बाद 40 अंक (एलिमिनेट)11) गुजरात जायंट्स - 19 मैचों के बाद 35 अंक (एलिमिनेट)12) बेंगलुरु बुल्स - 20 मैचों के बाद 19 अंक (एलिमिनेट) View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स कौन हैं?1) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 244 रेड पॉइंट्स2) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 227 रेड पॉइंट्स3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 206 रेड पॉइंट्स4) विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) - 160 रेड पॉइंट्स5) अजीत चौहान (यू मुम्बा) - 158 रेड पॉइंट्स View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के टॉप 5 डिफेंडर्स कौन हैं?1) मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) - 71 टैकल पॉइंट्स2) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 70 टैकल पॉइंट्स3) योगेश दहिया (दबंग दिल्ली केसी) - 66 टैकल पॉइंट्स4) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 62 टैकल पॉइंट्स5) अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) - 61 टैकल पॉइंट्स