PKL 11 Updated Points Table : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में शुक्रवार 22 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले गए। पहले मैच में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को बुरी तरह हरा दिया। जबकि दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा मात दी।इन दो मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है। दबंग दिल्ली ने इस जीत के बाद लंबी छलांग लगाई है और सातवें से सीधा तीसरे पायदान पर आ गए हैं। जबकि जयपुर की टीम एक स्थान के नुकसान के साथ छठे से सातवें पायदान पर चली गई है। यूपी योद्धा की टीम भी आठवें नंबर पर आ गई है। आइए जानते हैं इन मैचों के बाद अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है।Pro Kabaddi League 2024 का पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) हरियाणा स्टीलर्स - 12 मैचों के बाद 46 पॉइंट्स2) तेलुगु टाइटंस - 12 मैचों के बाद 42 पॉइंट्स3) दबंग दिल्ली केसी - 13 मैचों के बाद 40 पॉइंट्स4) यू मुम्बा - 12 मैचों के बाद 40 पॉइंट्स5) पटना पाइरेट्स - 11 मैचों के बाद 38 पॉइंट्स6) पुनेरी पलटन - 11 मैचों के बाद 37 पॉइंट्स7) जयपुर पिंक पैंथर्स - 11 मैचों के बाद 35 पॉइंट्स8) यूपी योद्धाज - 11 मैचों के बाद 33 पॉइंट्स9) तमिल थलाइवाज - 12 मैचों के बाद 28 पॉइंट्स10) बंगाल वॉरियर्स - 11 मैचों के बाद 24 पॉइंट्स11) गुजरात जायंट्स - 11 मैचों के बाद 15 पॉइंट्स12) बेंगलुरु बुल्स - 13 मैचों के बाद 15 पॉइंट्सPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 रेडर्स1) आशु मलिक (दबंग दिल्ली केसी) - 148 रेड पॉइंट्स2) देवांक (पटना पाइरेट्स) - 131 रेड पॉइंट्स3) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 115 रेड पॉइंट्स4) अजीत (यू मुम्बा) - 101 रेड पॉइंट्स5) नितिन धनकड़ (बंगाल वारियर्स) - 93 रेड पॉइंट्सPro Kabaddi League 2024 के टॉप 5 डिफेंडर्स1) नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) - 47 टैकल पॉइंट्स2) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 43 टैकल पॉइंट्स3) नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) - 42 टैकल पॉइंट्स4) मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) - 42 टैकल पॉइंट्स5) योगेश दहिया (दबंग दिल्ली) - 36 टैकल पॉइंट्स