Pro Kabaddi League : परदीप नरवाल की टीम को मिला नया कोच, 11 सीजन से टीम का हिस्सा रहे दिग्गज ने छोड़ा साथ

परदीप नरवाल की टीम को मिला नया कोच (Photo Credit - @BengaluruBulls)
परदीप नरवाल की टीम को मिला नया कोच (Photo Credit - @BengaluruBulls)

Bengaluru Bulls Appoints New Head Coach : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज होने में अभी काफी समय है लेकिन उससे पहले टीमें अपने कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति में लगी हुई हैं। इसी वजह से लगभग हर एक टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव हो रहा है। इसी कड़ी में बेंगलुरू बुल्स की टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले 11 साल से टीम की कोचिंग कर रहे रणधीर सिंह सेहरावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह बीसी रमेश को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।

Ad

बेंगलुरू बुल्स का प्रदर्शन 11वें सीजन में रहा था सबसे खराब

रणधीर सिंह सेहरावत की अगर बात करें तो उनके नाम लगातार 11 साल तक एक ही टीम की कोचिंग करने का रिकॉर्ड है। वो ऐसा करने वाले पीकेएल के एकमात्र कोच हैं। उनकी कोचिंग में ही बेंगलुरू बुल्स छठे सीजन के दौरान चैंपियन बनी थी। परदीप नरवाल और पवन सेहरावत जैसे दिग्गज रेडर्स को लाने का श्रेय रणधीर सिंह सेहरावत को ही जाता है। हालांकि 11वें सीजन के दौरान बुल्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम मात्र 2 ही मैच जीत पाई और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। पीकेएल इतिहास में बुल्स का ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था। शायद यही वजह है कि रणधीर सिंह सेहरावत ने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

रणधीर सिंह सेहरावत ने एक स्टेटमेंट जारी किया और अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने कहा,

मैंने प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन से लेकर 11वें सीजन तक बेंगलुरू बुल्स की कोचिंग की। हेड कोच के तौर पर मेरा यह सफर काफी लंबा और इवेंटफुल रहा। मैं पीकेएल मैनेजमेंट, बेंगलुरू बुल्स फ्रेंचाइजी और सभी खिलाड़ियों का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे ऊपर इतना विश्वास जताया। मैं टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे लगता है कि हेड कोच पद से इस्तीफा देने का यही सही समय है।
Ad

बेंगलुरू बुल्स ने बीसी रमेश को नियुक्त किया नया हेड कोच

रणधीर सिंह सेहरावत के इस्तीफे के बाद अब बुल्स ने बीसी रमेश को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। जब बुल्स ने छठे सीजन में टाइटल जीता था तो उस वक्त बीसी रमेश टीम के असिस्टेंट कोच थे। अब हेड कोच के तौर पर उनकी वापसी हुई है। बीसी रमेश इससे पहले पुनेरी पलटन और बंगाल वारियर्स को चैंपियन बना चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications