Teams Changed Captains for PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां PKL 11 में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं तथा चोटिल होने के चलते कई खिलाड़ी PKL 11 से बाहर हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर कई टीमों ने अपने कप्तानों में भी बड़ा बदलाव किया है।स्टार खिलाड़ियों के दूसरी टीम में शामिल होने तथा अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के आधार पर इन टीमों ने यह बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए अपने कप्तान बदल दिए हैं।Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए इन टीमों ने नियुक्त किए नए कप्तान:3. यूपी योद्धाजPro Kabaddi League के बीते सीजन-10 में परदीप नरवाल यूपी योद्धाज की कप्तानी करते देखे गए थे। हालांकि, अब वह PKL 11 के लिए बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में यूपी योद्धाज ने टीम की कमान अनुभवी रेडर सुरेंदर गिल को सौंपी है। सुरेंदर गिल PKL 7 से लगातर यूपी योद्धाज का हिस्सा हैं। इस दौरान सुरेंदर ने अपने लीग करियर में कुल 65 मुकाबले खेलते हुए 487 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें 19 सुपर रेड और 20 सुपर-10 शामिल हैं। View this post on Instagram Instagram Post2. यू मुम्बाPKL 10 में यू मुम्बा के कप्तान रहे सुरिंदर सिंह 11वें सीजन की नीलामी में अनसोल्ड गए थे। इसके साथ ही यू मुम्बा ने बतौर कप्तान PKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाने वाले सुनील कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सुनील कुमार यू मुम्बा की कप्तानी करते नजर आएंगे। सुनील कुमार ने बीते सीजन 55 टैकल पॉइंट्स हासिल करने के साथ ही अपने PKL करियर में कुल 137 मैच खेलते हुए 336 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए हैं।1. बंगाल वॉरियर्सPro Kabaddi League सीजन-11 के मद्देनजर सबसे बड़ा बदलाव बंगाल वॉरियर्स में देखने को मिला है। PKL 10 में टीम के कप्तान रहे मनिंदर सिंह की मौजूदगी के बाद भी फ्रैंचाइजी ने फज़ल अत्राचली को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, मनिंदर ने भी बीते समय में फज़ल को टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत की थी। बता दें कि, मनिंदर की कप्तानी में ही बंगाल वॉरियर्स ने PKL 7 का खिताब जीता था। ऐसे में इस बार मनिंदर-फज़ल की जोड़ी मैट पर बंगाल के लिए कमाल कर सकती है। फज़ल PKL इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर खिलाड़ी हैं। View this post on Instagram Instagram Post(नोट- इस आर्टिकल में 2 अक्टूबर तक की उपलब्ध जानकारी तक के हैं।