PKL: राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) आज कबड्डी के खेल में दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं। उनके लुक्स और फिटनेस तो अच्छी है ही, लेकिन अपनी शानदार रेडिंग स्किल्स के दम पर उन्होंने कई बार अपनी टीम को मुश्किल के दौर से बाहर निकाला है।शोमैन के नाम से मशहूर राहुल चौधरी Pro Kabaddi League में पहले सीजन से खेल रहे हैं और अपने करियर में 1000 से ऊपर पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। इस बीच वो 4 अलग टीमों के लिए खेले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि राहुल चौधरी किन-किन टीमों के लिए खेले हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है?#)PKL के पहले 6 सीजन में Telugu Titans के लिए खेले थे राहुल चौधरी View this post on Instagram Instagram Postराहुल चौधरी के PKL करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु टाइटंस के साथ हुई और इस टीम के साथ उन्होंने छठे सीजन तक खेलते हुए अपनी लिगेसी कायम की थी। उन्होंने पहले ही सीजन में धमाल मचा दिया था, जहां वो 146 अंकों के साथ सीजन में सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने टाइटंस के साथ बिताए 6 सीजन में कुल 825 रेडिंग पॉइंट्स हासिल कर खुद को एक महान कबड्डी प्लेयर के रूप में स्थापित किया।#) Pro Kabaddi League, PKL के सातवें सीजन में पहली बार तमिल थलाइवाज के लिए खेले राहुल चौधरी View this post on Instagram Instagram Postराहुल चौधरी Pro Kabaddi League के बहुत बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी बन चुके थे और 2019 में हुए सीजन 7 में उन्हें 94 लाख की बोली लगाकर तमिल थलाइवाज ने अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया था। उस साल राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 22 मैचों में केवल 138 पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। उनकी टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था और वो अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहे थे। इसके बाद तमिल ने 8वें सीजन के लिए उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था।#) PKL 8 पुनेरी पलटन के लिए खेलते हुए राहुल चौधरी को मिले बहुत ही कम मौके View this post on Instagram Instagram PostPKL 7 के के बाद पुनेरी पलटन ने राहुल चौधरी पर 8वें सीजन के लिए दांव खेला और उन्हें 40 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा। पुनेरी पलटन के लिए खेलते हुए वो 7 मैचों में केवल 13 रेडिंग पॉइंट हासिल कर पाए। शुरुआत में राहुल को जरूर संघर्ष करते हुए देखा गया, लेकिन टीम ने भी उनका इस्तेमाल अच्छे तरीके से नहीं किया था और उन्हें काफी कम मौके भी मिले थे। 8वां सीजन उनके करियर का सबसे खराब साल रहा।#) PKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए पहली बार दर्ज की खिताबी जीत View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 8 में खराब प्रदर्शन के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स ने अनुभवी रेडर पर भरोसा जताया। इस बार उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने सपोर्टिंग रेडर की भूमिका अच्छे तरीके से निभाई। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई और उनका अनुभव टीम के काफी काम आया। यह पहला मौका भी था जब राहुल ने Pro Kabaddi का खिताब जीता।