Bengal Warriorz vs Telugu Titans Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में गुरुवार को पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाना है। पवन सहरावत के बिना भी टाइटंस की टीम कमाल का खेल दिखा रही है। टाइटंस ने पिछले पांच में से चार मैच जीतकर अपनी निरंतरता दिखाई है। दूसरी ओर बंगाल पिछले पांच में से चार मैच हार चुकी है और फिलहाल हार की हैट्रिक पर हैं। बंगाल इस सीजन 10 में से तीन मैच ही जीती है तो वहीं टाइटंस 11 में से सात मैच जीत चुकी है।पवन की चोट किस तरह की है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके बिना टीम का प्रदर्शन जैसा है उसे देखते हुए उन्हें मैट पर लाने के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी। विजय मलिक ने कप्तानी और रेडिंग दोनों में उम्मीद से कहीं शानदार प्रदर्शन किया है। डिफेंस में अजीत पवार और सागर ने भी प्रभावित किया है। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह का नहीं चलना सबसे बड़ी परेशानी रहा है। मनिंदर एकदम लय में नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, नितिन धनखड़ ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है कि टीम को रेडिंग में पॉइंट्स दिलाते रहें। डिफेंस में कप्तान फजल अत्राचली ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अन्य का साथ उन्हें नहीं मिल रहा है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।BEN vs TEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 67वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तेलुगू टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनआशीष नरवाल, सागर, अजीत पवार, मंजीत, विजय मलिक, शंकर गडई, अंकितबंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनविश्वास, मयूर कदम, प्रवीण ठाकुर, सागर कुमार, नितिन कुमार, नितेश कुमार, फजल अत्राचलीBEN vs TEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 67वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: आशीष नरवाल (रेडर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), सागर (राइट कवर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), नितिन कुमार (रेडर)कप्तान: विजय मलिक उपकप्तान: नितिन कुमारFantasy Suggestions #2: आशीष नरवाल (रेडर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), मयूर कदम (राइट कवर), सागर (राइट कवर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), नितिन कुमार (रेडर)कप्तान: विजय मलिक उपकप्तान: फजल अत्राचली