Bengal Warriorz vs UP Yoddhas Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 13वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का सामना यूपी योद्धाज से होने वाला है। दोनों ही टीमों के पास लगभग एक जैसे रेडर्स और एक ही जैसे डिफेंडर्स हैं। जहां बंगाल के पास फज़ल अत्राचली के रूप में लीग का सबसे सफल डिफेंडर है तो वहीं यूपी के पास पिछले कुछ सीजनों से सबसे अधिक निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाले डिफेंडर्स में से एक सुमित हैं। ये दोनों ही अपने दम पर मैच को पलटने का दम रखते हैं।रेडर्स की बात करें तो यूपी के पास सुरेंदर गिल और भरत हैं। सुरेंदर पिछले कुछ सीजन से लगातार यूपी के प्रमुख रेडर हैं तो वहीं भरत ने भी एक दिग्गज रेडर बनने की झलक लगातार दिखाई है। टीम के पिछले मैच में दोनों ने ही सुपर-10 लगाए थे और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बंगाल के पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह पहले मैच में अधिक लय में नहीं दिखे थे, लेकिन इसके बावजूद उनके खाते में आठ प्वाइंट थे। नितिन ने सीजन के पहले ही मैच में सुपर-10 लगाकर मनिंदर के ऊपर से दबाव को कम करने का काम किया है।BEN vs UP के बीच Pro Kabaddi 2024 के 13वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बंगाल वॉरियर्समनिंदर सिंह (रेडर), नितिन (रेडर), मयूर कदम (राइट कवर), फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर और कप्तान), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), श्रेयस (लेफ्ट कवर), प्रणय राने (रेडर)यूपी योद्धाजसुरेंदर गिल (रेडर और कप्तान), भरत (ऑलराउंडर), भवानी राजपूत (रेडर), साहुल कुमार (राइट कॉर्नर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर) और विवेक (ऑलराउंडर)BEN vs UP के बीच Pro Kabaddi 2024 के 13वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: मनिंदर सिंह (रेडर), भरत (रेडर), सुरेंदर गिल (रेडर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), मयूर कदम (डिफेंडर) और आशु सिंह (राइट कवर)कप्तान: सुरेंदर गिल उपकप्तान: मनिंदर सिंहFantasy Suggestions #2: नितिन (रेडर), भरत (रेडर), सुरेंदर गिल (रेडर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर) और नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर)कप्तान: सुमित सांगवान, उपकप्तान: भरत हूडा