PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें सीजन के लिए बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। आगामी सीजन के लिए कवर पर खेलने वाले महेंदर सिंह (Mahender Singh) को कप्तान और कॉर्नर पर खेलने वाले सौरभ नंदल (Saurabh Nandal) को उपकप्तान बनाया है।आपको बता दें कि बेंगलुरु बुल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए PKL 9 के लिए यह ऐलान किया। PKL के 8वें सीजन में पवन कुमार सेहरावत ने बुल्स की कप्तानी की थी, लेकिन वो इस सीजन तमिल थलाइवाज़ के लिए खेलने वाले हैं।Bengaluru Bulls@BengaluruBullsಜಗವೇ ನಿನದು, ಜಯಿಸೋ ನಾಯಕ #BullsSene, we present to you, the Captain and Vice-Captain of Bengaluru Bulls for #vivoProKabaddi2022 #FullChargeMaadi #BengaluruBulls40436ಜಗವೇ ನಿನದು, ಜಯಿಸೋ ನಾಯಕ ⚡#BullsSene, we present to you, the Captain and Vice-Captain of Bengaluru Bulls for #vivoProKabaddi2022 💛❤️#FullChargeMaadi #BengaluruBulls https://t.co/jVTH7Zx9fWकयास लगाए जा रहे थे कि पवन की गैरमौजूदगी में विकास कंडोला को शायद यह जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी। हालांकि टीम ने अनुभवी डिफेंडर महेंदर सिंह को यह जिम्मेदारी दी है और टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगी कि नए कप्तान के अंडर वो दूसरी बार PKL का खिताब जीते। इससे पहले बेंगलुरु बुल्स ने PKL के छठे सीजन का खिताब जीता था।भले ही टीम ने सिर्फ एक बार खिताबी जीत दर्ज की है, लेकिन वो लगातार प्ले-ऑफ्स में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और देखना होगा कि इस सीजन वो कैसा करते हैं।Pro Kabaddi League, PKL में कैसा रहा है महेंदर सिंह और सौरभ नंदल का प्रदर्शन?बेंगलुरु बुल्स के अगले कप्तान महेंदर सिंह ने अपने PKL करियर में 87 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 222 पॉइंट्स हासिल किए हैं। महेंदर सिंह ने 2 पॉइंट्स रेड और 220 पॉइंट्स टैकल के जरिए हासिल किए हैं। इस बीच उन्होंने अपने करियर में 14 हाई 5 और 23 सुपर टैकल भी लगाए हैं।सौरभ नंदल की बात की जाए, तो उन्होंने 47 मुकाबलों में 126 पॉइंट्स हासिल किए हैं। नंदल ने टैकल करते हुए 126 और रेड करते हुए एक पॉइंट हासिल किया है। वो 7 हाई 5 और 12 सुपर टैकल लगा चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौर करने वाली बात यह है कि महेंदर सिंह और सौरभ नंदल PKL में सिर्फ बेंगलुरु बुल्स के लिए खेले हैं। महेंदर सिंह सीजन 5 और नंदल सीजन 7 से बुल्स के लिए खेल रहे हैं। दोनों को साथ में खेलने का अच्छा अनुभव भी है और कोच भी उम्मीद करेंगे कि यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को आगे लेकर जाएं।महेंदर सिंह, सौरभ नंदल के अलावा बुल्स के डिफेंस में अमन, मयुर कदम, सुधाकर, विनोद मलिक, रजनीश जैसे डिफेंडर्स हैं। रेडिंग में विकास कंडोला, नीरज नरवाल, जीबी मोरे, भरत, लाल मोहर यादव, हरमनजीत सिंह जैसे रेडर्स हैं।