Bengaluru Bulls vs Patna Pirates Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में मंगलवार को दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है। बेंगलुरु के लिए यह उनके इतिहास का सबसे खराब सीजन जा रहा है। टीम अंक तालिका में निचले दो स्थानों से ऊपर ही नहीं उठ पा रही है। रणधीर सिंह सहरावत ने सबकुछ आजमा लिया है, लेकिन शायद ये सीजन उनकी टीम के लिए है ही नहीं। दूसरी ओर पटना ने युवा खिलाड़ी होने के बावजूद कमाल का प्रदर्शन किया है और टॉप-6 में बने हुए हैं।पटना के पास इस सीजन रेडिंग में कोई भी बड़ा नाम नहीं था, लेकिन अब देवांक और अयान ने नाम बना लिया है और वे सीजन के सबसे अच्छे रेडर्स में से एक हैं। 10 मैचों में 115 रेड पॉइंट्स देवांक के नाम हैं तो वहीं अयान ने भी 76 रेड पॉइंट्स लिए हैं। पटना के लिए ये दो रेडर्स सबसे अहम खिलाड़ी हैं और इनका प्रदर्शन ही टीम का परिणाम तय करता है। डिफेंस में अंकित 30 टैकल पॉइंट्स के साथ अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। बेंगलुरु के लिए नितिन रावल के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ सका है। परदीप नरवाल और सौरभ नंदल जैसे स्टार्स बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। बेंगलुरु के पास अब आजमाने को भी अधिक कुछ बचा नहीं है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।BLR vs PAT के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 64वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनपंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, गौरव खत्री, अमनपटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनदेवांक, दीपक, अरकम शेख, अयान, संदीप, शुभम शिंदे, अंकितBLR vs PAT के बीच Pro Kabaddi 2024 के 64वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: अजिंक्य पवार (रेडर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप कुमार (रेडर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), अंकित (ऑलराउंडर), दीपक सिंह (राइट कवर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: अयानFantasy Suggestions #2: परदीप नरवाल (रेडर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप कुमार (रेडर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), अंकित (ऑलराउंडर), दीपक सिंह (राइट कवर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: नितिन रावल