Dabang Delhi Star Raider Naveen Kumar Become Father : प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार को बड़ी खुशखबरी मिली है। नवीन कुमार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के बीच ही नवीन कुमार को यह बड़ी खुशखबरी मिली है। नवीन कुमार की पत्नी हाल ही में दबंग दिल्ली का मैच भी देखने के लिए स्टेडियम आई थीं। उन्हें नोएडा लेग के दौरान मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था।दबंग दिल्ली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नवीन कुमार के पिता बनने की जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर नवीन कुमार और उनकी पत्नी की तस्वीर शेयर की गई जिसमें कहा गया कि नवीन कुमार और उनकी पत्नी मीनाक्षी को उनके बच्चे के जन्म पर बधाई। View this post on Instagram Instagram Postनवीन कुमार का प्रदर्शन इस PKL सीजन प्रदर्शन नहीं रहा है ज्यादा अच्छानवीन कुमार की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन पीकेएल के 11वें सीजन में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इसकी वजह यह है कि वो बीच में इंजरी का शिकार हो गए थे और जब इंजरी से वापस आए तो फिर उतने लय में नहीं दिखे। नवीन कुमार ने अभी तक इस सीजन कुल मिलाकर 11 मैच खेले हैं और 77 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। नवीन कुमार से लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है।वहीं दबंग दिल्ली का प्रदर्शन जरुर पीकेएल के 11वें सीजन में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 4 मैच टीम के टाई रहे हैं। दबंग दिल्ली को पिछले 10 मैचों से हार नहीं मिली है और इसी वजह से वो काफी आसानी के साथ प्लेऑफ में जाते हुए दिख रहे हैं।