Dabang Delhi vs Gujarat Giants Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 65वां मुकाबला दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली ने इस सीजन अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और प्लेऑफ में जाने के दावेदार हैं। जबकि गुजरात जायंट्स की टीम लगातार मैच हार रही है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।दबंग दिल्ली ने पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम छठे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ दो ही मैच में जीत मिली है और 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम 12वें पायदान पर है। दबंग दिल्ली के लिए अकेले आशु मलिक ने रेडिंग में कमाल किया है। नवीन कुमार की इंजरी के बाद से वो लगातार काफी शानदार परफॉर्मेंस करते रहे हैं और इसी सीजन अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।DEL vs GUJ के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 65वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन:आशु मलिक (रेडर), आशीष (रेडर), विनय (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर),गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।DEL vs GUJ के बीच Pro Kabaddi 2024 के 65वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: आशु मलिक (रेडर), आशीष (रेडर), प्रतीक दहिया (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर) और जितेंद्र यादव (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: योगेशFantasy Suggestions #2: आशु मलिक (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), सोमबीर (राइट कॉर्नर), गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।कप्तान: गुमान सिंह उपकप्तान: आशु मलिक