Dabang Delhi vs Haryana Steelers Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 112वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली की टीम में आमने-सामने होंगी। हरियाणा ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऐसा करने वाली इस सीजन की पहली टीम बन चुकी है। दूसरी ओर दिल्ली भी लगातार प्लेऑफ में जाने की कोशिश में लगी हुई है। पिछले पांच मुकाबले से लगातार अजेय चल रही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। हरियाणा के बाद दिल्ली प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम बनने के काफी करीब है। हरियाणा ने पिछले पांच में से एक मुकाबला गंवाया भी है।दिल्ली के लिए आशू मलिक का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। 196 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके आशू इस सीजन 200 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा छूने वाले दूसरे रेडर बनने के करीब हैं। दूसरी तरफ नवीन कुमार के आने का भी फायदा दिल्ली को मिल रहा है क्योंकि वह अभी जरूरी समय पर टीम को पॉइंट्स दिला रहे हैं। डिफेंस में योगेश और आशीष मलिक ने अच्छा काम किया है। हरियाणा की बात करें तो पूरी टीम ने मिलकर प्रदर्शन किया है और किसी एक खिलाड़ी का बहुत अधिक रोल नहीं रहा है। विनय और शिवम पटारे ने रेडिंग में लगातार टीम के लिए शानदार काम किया है तो वहीं डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू की अगुवाई में राहुल सेतपाल और संजय ने भी दमदार प्रदर्शन किए हैं।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।DEL vs HAR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 112वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनविशाल टाटे, संजय, जयदीप, विनय, शिवम पटारे, राहुल सेतपाल, मोहम्मदरेजा शादलूदबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन कुमार, नितिन पनवर, संदीप, आशू मलिक, आशीष, योगेश, आशीष मलिकDEL vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 112वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), संजय (राइट कवर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), आशू मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: शिवम पटारेFantasy Suggestions #2: राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), योगेश (राइट कॉर्नर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), आशू मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलू