Dabang Delhi vs Patna Pirates Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में मंगलवार का दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच होने वाला है। नवीन कुमार के चोटिल होने के बाद लय भटकने वाली दिल्ली ने शानदार वापसी की है और पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया है। पटना का सीजन काफी अच्छा जा रहा है। पिछले पांच में से तीन मैचों में उन्हें जीत मिली है। दोनों ही टीमें टॉप-6 में हैं तो इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।ये मुकाबला रेडर्स बनाम रेडर्स का हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में अच्छे रेडर्स मौजूद हैं। पटना के लिए देवांक और अयान ने पहले सीजन में ही बहुत अधिक प्रभावित किया है। देवांक 149 रेड पॉइंट्स लेकर सीजन के सबसे सफल रेडर हैं। देवांक ने पहले स्थान से दिल्ली के ही आशू मलिक को हटाया है जिनके नाम 148 रेड पॉइंट्स दर्ज हैं। नवीन ने चोट के कारण भले ही कई मैच मिस कर दिए, लेकिन वापसी करते ही उन्होंने दिखाया कि वह पूरी तरह लय में हैं। पटना के पास अयान के रूप में एक और शानदार रेडर है जो लगातार पॉइंट्स ला रहा है। अयान सीजन में अपने 100 रेड पॉइंट्स पूरे करने के करीब हैं। इस मैच में जिस टीम का डिफेंस संयम से खेला उसके जीतने की उम्मीद अधिक रहेगी।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।DEL vs PAT के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 78वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनदेवांक, दीपक, गुरदीप, अयान, संदीप, नवदीप, अंकितदबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन कुमार, गौरव छिल्लर, संदीप, आशू मलिक, आशीष, योगेश, आशीष मलिकDEL vs PAT के बीच Pro Kabaddi 2024 के 78वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: देवांक (रेडर), अयान (रेडर), दीपक (राइट कवर), अंकित (ऑलराउंडर), योगेश (राइट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशू मलिक (रेडर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: आशू मलिकFantasy Suggestions #2: देवांक (रेडर), अयान (रेडर), दीपक (राइट कवर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश (राइट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशू मलिक (रेडर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: अयान