Dabang Delhi vs Puneri Paltan Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में मंगलवार को दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच मैच होने वाला है। नवीन कुमार की अनुपस्थिति में दिल्ली की टीम खराब दौर से गुजर रही है। हालांकि, पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करके उन्होंने टॉप-6 में एंट्री मार ली है। दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन दमदार अंदाज में खेल रहे हैं और मजबूती से अपने खिताब को बचाने की ओर बढ़ रहे हैं। पुनेरी ने इस सीजन केवल दो मैच हारे हैं जिसमें दूसरा उनका पिछला ही मैच था।दिल्ली को नवीन की कमी साफ तौर पर खल रही है, लेकिन पिछले मैच में डिफेंस का प्रदर्शन अदभुत रहा था। आशू मलिक रेडिंग में नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं और अब तक खेले नौ में से आठ मैचों में सुपर-10 लगा चुके हैं। आशू को रोकना पुनेरी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी, लेकिन यदि वो ऐसा कर ले गए तो दिल्ली मुश्किल में होगी। दूसरी ओर पुनेरी के कप्तान असलम इनामदार इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से टीम को बड़ा झटका लगा है। पंकज मोहिते और मोहित गोयत को रेडिंग की जिम्मेदारी लेनी होगी। डिफेंस में गौरव खत्री का योगदान सराहनीय रहा है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।DEL vs PUN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 50वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनपंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, मोहित गोयत, गौरव खत्री, अमन, अजीत कुमारदबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवनआशू मलिक, गौरव छिल्लर, संदीप, विनय, आशीष, योगेश, आशीष मलिकDEL vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 50वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), पंकज मोहिते (रेडर), मोहित गोयत (रेडर), आशू मलिक (रेडर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: मोहित गोयतFantasy Suggestions #2: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), पंकज मोहिते (रेडर), मोहित गोयत (रेडर), आशू मलिक (रेडर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: गौरव खत्री