Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार को दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज का मुकाबला होने वाला है। नवीन कुमार के चोटिल होने के बाद से दिल्ली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, लेकिन हाल ही में उन्होंने काफी समय बाद पहली जीत हासिल की। दूसरी ओर पिछले दो मुकाबले लगातार हारने के बावजूद थलाइवाज अभी भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। थलाइवाज और दिल्ली दोनों को ही जीत की जरूरत है और ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला काफी शानदार हो सकता है।नवीन कुमार की चोट किस तरह की है और वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है। दिल्ली के कोच जोगिंदर नवल लगातार यह कहते तो आए हैं कि नवीन जल्द ही वापसी करेंगे लेकिन उनकी वापसी की तारीख अब भी तय नहीं है। नवीन की गैरमौजूदगी में आशू मलिक रेडिंग विभाग में अकेले पड़ जा रहे हैं और इसका ही सर्वाधिक नुकसान दिल्ली को झेलना पड़ रहा है।थलाइवाज के लिए पिछले मैच में सचिन तंवर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उस मैच में नरेंदर कंडोला फ्लॉप हो गए थे। यह दो रेडर्स अब तक उम्मीद के अनुसार लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन अब टीम के डिफेंस को भी अपना जलवा दिखाना होगा। अगर डिफेंस फ्लॉप होता है तो थलाइवाज की टीम एक बार फिर खुद को मुश्किल में पाएगी।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है।DEL vs TAM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 42वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवननरेंदर, अभिषेक, आशीष, सचिन, नितेश, आमिरहोसैन बस्तामी, साहिलदबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन:आशू मलिक, नितिन पनवर, संदीप, विनय, आशीष नरवाल, योगेश, आशीष मलिक।DEL vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 42वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: एम अभिषेक (राइट कवर), सचिन तंवर (रेडर), नरेंदर कंडोला (रेडर), आशू मलिक (रेडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश (राइट कॉर्नर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: सचिन तंवरFantasy Suggestions #2: एम अभिषेक (राइट कवर), सचिन तंवर (रेडर), नरेंदर कंडोला (रेडर), आशू मलिक (रेडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), मोहम्मदआमिर बस्तामी (डिफेंडर), योगेश (राइट कॉर्नर)कप्तान: सचिन तंवर उपकप्तान: आशू मलिक