Dabang Delhi vs UP Yoddhas Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुरुवार को पहला और सीजन का 93वां मैच दबंग दिल्ली तथा यूपी योद्धाज के बीच खेला जाएगा। यूपी की टीम बुधवार की रात जीत हासिल करके आ रही है तो वहीं दिल्ली ने भी अपना आखिरी मुकाबला जीता था। पिछले पांच में से चार मैच जीत चुकी यूपी पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। पिछले पांच में से एक भी मैच नहीं हारी दिल्ली भी टॉप-6 में ही मौजूद है।दिल्ली के लिए वापसी कर चुके नवीन कुमार पिछले चार मैचों में केवल एक ही सुपर-10 लगा सके हैं, लेकिन उनके आने से दिल्ली को मोमेंटम जरूर मिला है। 150 से अधिक रेड पॉइंट्स ले चुके आशू मलिक को अब एक तगड़ा जोड़ीदार मिल चुका है। डिफेंस में योगेश ने लगातार अच्छा काम किया है और आशीष मलिक ने भी उनका साथ दिया है। दिल्ली फिलहाल शानदार लय में है और वे इसे जारी रखना चाहेंगे। भरत और सुरेंदर गिल के फेल होने के बाद गगन गौड़ा और भवानी राजपूत ने यूपी को शानदार तरीके से संभाला है। गगन पिछले मैच में ही 15 पॉइंट्स लेकर आ रहे हैं। सुमित 49 और हितेश 46 टैकल पॉइंट्स लेकर यूपी के दोनों कॉर्नर को मजबूत किए हुए हैं।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।DEL vs UP के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 93वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवनसुरेंदर गिल, आशू सिंह, महेंदर सिंह, भवानी राजपूत, गगन गौड़ा, हितेश, सुमितदबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन कुमार, गौरव छिल्लर, संदीप, आशू मलिक, आशीष, योगेश, आशीष मलिकDEL vs UP के बीच Pro Kabaddi 2024 के 93वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: योगेश (राइट कॉर्नर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), आशू मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर)कप्तान: नवीन कुमार उपकप्तान: गगन गौड़ाFantasy Suggestions #2: योगेश (राइट कॉर्नर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), भवानी राजपूत (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर)कप्तान: नवीन कुमार उपकप्तान: भवानी राजपूत