PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन कुमार सेहरावत (Pawan Sehrawat) को PKL 10 के ऑक्शन से पहले तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) द्वारा रिलीज कर दिया गया है। पवन ने भी स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले। PKL 9 के लिए उन्हें तमिल थलाइवाज ने रिकॉर्ड 2.26 करोड़ रुपये में खरीदते हुए उन्हें लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। आपको याद दिला दें कि सेहरावत PKL के पिछले सीजन थलाइवाज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें पूरे सीजन से बाहर बैठना पड़ा। पवन ने रीहैब के बाद एक बार फिर फिट होकर मैट पर वापसी की और हाल ही में समाप्त हुए Asian Kabaddi Championship में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट का विजेता बनाया। Sportskeeda@SportskeedaSK Exclusive!Pawan Sehrawat is all set to be back at the Pro Kabaddi and this is what he has to say! Are you excited?READ MORE: tinyurl.com/vcpsfjbs#ProKabaddi #Kabaddi #SKIndianSports pic.twitter.com/7S4PiRsc0s202SK Exclusive!🚨Pawan Sehrawat is all set to be back at the Pro Kabaddi and this is what he has to say! Are you excited?READ MORE: tinyurl.com/vcpsfjbs#ProKabaddi #Kabaddi #SKIndianSports pic.twitter.com/7S4PiRsc0sपवन सेहरावत ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैं भी ऑक्शन का हिस्सा बनने वाला हूं। हमें बहुत जल्द अन्य खिलाड़ी और टीमों के बारे में पता चलेगा, लेकिन मैं ऑक्शन में रहने वाला हूं। मैं रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मुझे जो भी खरीदेगा, मैं टीम के लिए अपना शत प्रतिशत दूंगा, फिर चाहे मेरी बोली 20 लाख की लगे या 2.26 करोड़ की। मैं टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा और यही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मैं ज्यादा पैसे कमाने के लिए कोई लक्ष्य तैयार नहीं करता। मैं जिस भी टीम के लिए खेलूंगा, उन्हें जीत दिलाना ही मेरी एकमात्र प्राथमिकता होगी। दिग्गज खिलाड़ी को लेकर PKL 10 के ऑक्शन में टीमों के बीच जरूर जंग छिड़ने वाली है, खासतौर पर उन टीमों के बीच, जो एक लीड रेडर और कप्तान की तलाश में हैं। सीजन 10 का ऑक्शन 8 और 9 सितंबर को मुंबई में होगा। निश्चित तौर पर पवन सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। अनूप कुमार द्वारा दिए गए बयान को लेकर PKL दिग्गज पवन सेहरावत ने क्या कहा?कबड्डी के दिग्गज अनूप कुमार ने हाल ही में एशियाई खेलों के संबंध में परदीप नरवाल को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि परदीप नरवाल का चयन टीम में होना चाहिए। इसे लेकर जब पवन सहरावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मैंने वो इंटरव्यू नहीं देखा है और उससे पूरी तरह अंजान था। मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसी कोई बात कही थी। मैं उस बारे में कुछ नहीं कह सकता, जिसे मैंने नहीं देखा है। बिना किसी चीज़ को देखे, मैं उस पर बयान नहीं दे सकता।" View this post on Instagram Instagram Post