Yuva All Stars Championship Squad Announced : युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के लिए कई सारे टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। युवा योद्धाज, केसी वारियर्स, वास्को वाइपर्स, जूनियर स्टीलर्स, युवा मुम्बा, कुरुक्षेत्र वारियर्स और चंडीगढ़ चार्जर्स जैसी टीमों का ऐलान हो गया है। कई सारे युवा खिलाड़ियों को इन स्क्वाड में शामिल किया गया है। सभी खिलाड़ी युवा ऑल स्टार्स चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे से टक्कर लेंगे।युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 की अगर बात करें तो यह अपने आपमें कबड्डी का एक अनोखा टूर्नामेंट है। इसका आयोजन 6 मार्च से हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। डेली चार मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का समापन 4 अप्रैल को होगा। अगर हम मैचों की टाइमिंग की बात करें तो सुबह 10:15 AM पर पहला मैच, 11:45 AM पर दूसरा मैच, 4 PM पर तीसरा मुकाबला और शाम 5:30 बजे चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इन मैचों का सीधा प्रसारण फैनकोड पर किया जाएगा। कुल मिलाकर 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और ट्रॉफी के लिए एक दूसरे को चुनौती पेश करती हुई नजर आएंगी। दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में युवा कबड्डी सीरीज का 11वां संस्करण हुआ था। इसमें से 6 टीमों ने आगामी युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।टूर्नामेंट को लेकर बात करते हुए इसके सीईओ मिस्टर विकास गौतम ने काफी उत्साह जताया था। उन्होंने कहा था,यह बेस्ट खिलाड़ियों के बीच की लड़ाई होगी। एक ऐसा फॉर्मेट है जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। अगले 30 दिनों तक बेहतरीन मुकाबलों के लिए तैयार हो जाइए। जहां पर देश के उभरते हुए युवा टैलेंट अपनी स्किल को बड़े स्टेज पर दिखाएंगे। युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप एक सपने के सच होने जैसा है। इससे युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट पूरी दुनिया के सामने दिखाने का मौका मिलेगा। हम सभी हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को शुभमकामनाएं देते हैं।युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के लिए सभी टीमों का स्क्वाडहम आपको बताते हैं कि युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड क्या है और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। आप यहां पर नीचे सभी टीमों के स्क्वाड के बारे में जान सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post