Gujarat Giants vs Bengal Warriorz Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बुधवार को गुजरात जॉयंट्स और बंगाल वॉरियर्स की भिड़ंत होने वाली है। पिछले पांच मैचों में लगातार हार झेलने वाली गुजरात के सामने अब सम्मान बचाने की चुनौती है। दूसरी ओर बंगाल की टीम के लिए सीजन अब तक अच्छा जा रहा है। पिछले पांच मैचों में उन्हें केवल एक ही हार मिली है। फजल अत्राचली की अगुवाई में बंगाल की टीम काफी शानदार खेल रही है, लेकिन उन्हें मनिंदर सिंह के पुराने फॉर्म में लौटने का इंतजार है। मनिंदर पॉइंट्स तो ला रहे हैं, लेकिन उस तरह से नहीं ला पा रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं।गुजरात के लिए गुमान सिंह ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है और उन्हें बड़े दाम में खरीदने का गुजरात का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है। राकेश और प्रतीक दहिया भी रेडिंग में टीम का भार नहीं उठा पा रहे हैं। इन सबके बीच टीम का डिफेंस भी बेहद खराब खेल रहा है। राम मेहर सिंह की टीम ने वापसी की हर कोशिश कर ली है, लेकिन उनके लिए कुछ बदलता नहीं दिख रहा है। बंगाल के लिए नितिन धनखड़ रेडिंग में निरंतरता के साथ पॉइंट्स ला रहे हैं और डिफेंस में फजल अत्राचली ने भी कमाल किया हुआ है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।GUJ vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 51वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7गुजरात जॉयंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनराकेश, मोहित, बालाजी, प्रतीक दहिया, गुमान सिंह, सोमबीर, जितेंद्र यादवबंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह, मयूर कदम, प्रवीण ठाकुर, प्रनय राने, नितिन धनखड़, नितेश कुमार, फजल अत्राचलीGUJ vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 51वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: मोहित (राइट कवर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), मनिंदर सिंह (रेडर), एचएस राकेश (रेडर), नितेश धनखड़ (रेडर)कप्तान: मनिंदर सिंह उपकप्तान: एचएस राकेशFantasy Suggestions #2: मोहित (राइट कवर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), मनिंदर सिंह (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), नितेश धनखड़ (रेडर)कप्तान: मनिंदर सिंह उपकप्तान: गुमान सिंह