Gujarat Giants vs Puneri Paltan Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार को दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। यह इस सीजन का 84वां मुकाबला होगा। गुजरात की टीम के लिए यह सीजन भूलने लायक रहा है। हालांकि, पिछले तीन मैचों में टीम ने अच्छी वापसी की है और दो जीत तथा एक टाई खेला है। कुल मिलाकर इस सीजन गुजरात ने 13 में से आठ मुकाबले गंवाए हैं। दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियंस पुनेरी पलटन को पिछले पांच में से केवल एक मैच में ही जीत मिली है।गुमान सिंह पर गुजरात जायंट्स ने काफी बड़ी राशि खर्च की थी, लेकिन वह इस सीजन एकदम लय में नहीं दिखे। गुमान अब तक 100 रेड पॉइंट्स भी नहीं पूरे कर पाए हैं। प्रतीक दहिया ने कुछ मैचों में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अधिकतर मैचों में वह भी फ्लॉप रहे हैं। टीम का डिफेंस भी अब तक लचर रहा है। पुनेरी के लिए मोहित गोयत और पंकज मोहिते ने मिलकर रेडिंग में अच्छा काम किया है। आकाश शिंदे के रूप में एक और रेडर टीम में है। राइट कॉर्नर गौरव खत्री ने इस सीजन बहुत प्रभावित किया है और 46 टैकल पॉइंट्स के साथ सीजन के सफल डिफेंडर्स में शामिल हैं।GUJ vs PUN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 84वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनपंकज मोहिते (कप्तान), अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, गौरव खत्री और मोहित खालेर।गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनगुमान सिंह (कप्तान), मोहित, प्रियांक चंदेल, प्रतीक दहिया, मोनू, हिमांशु और जितेंद्र यादवGUJ vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 84वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: मोहित (राइट कवर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), प्रतीक दहिया (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), मोहित खालेर (लेफ्ट कॉर्नर), पंकज मोहिते (रेडर)कप्तान: गुमान सिंह उपकप्तान: पंकज मोहितेFantasy Suggestions #2: प्रियांक चंदेल (डिफेंडर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), प्रतीक दहिया (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), मोहित खालेर (लेफ्ट कॉर्नर), पंकज मोहिते (रेडर)कप्तान: प्रतीक दहिया, उपकप्तान: गौरव खत्री