Gujarat Giants Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग( Pro Kabaddi League) में गुजरात जायंट्स की एंट्री साल 2017 में हुई थी। पिछले सीजन में इस टीम की कप्तनी ईरानी स्टार डिफेंडर फज़ल अत्राचली कर रहे थे, लेकिन इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऑक्शन में भी उन्होंने अपने पूर्व कप्तान में दिलचस्पी नहीं दिखाई।गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था और दो दिन तक हुई नीलामी में एकदम अलग तरह की रणनीति बनाई। उनकी यह प्लानिंग सफल होती है या नहीं इसका पता तो सीजन शुरू होने के बाद ही चलेगा।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन है गुजरात जायंट्स का सबसे महंगा खिलाड़ी?गुजरात जायंट्स PKL 11 ऑक्शन के पहले दिन रेडर गुमान सिंह को खरीदने के लिए ऑल-आउट गए। अंत में उन्होंने पूर्व यू मुंबा खिलाड़ी को 1.97 करोड़ रुपये में खरीदा। यह इस सीजन खरीदे गए तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनसे ज्यादा महंगे बस सचिन तंवर और मोहम्मदरेज़ा शादलू गए हैं। गुमान सिंह के अलावा गुजरात ने नीरज कुमार के लिए 30 लाख और सोमबीर के लिए 20 लाख रुपये खर्च किए हैं।PKL 11 ऑक्शन से पहले जायंट्स ने प्रतीक दहिया, राकेश, बालाजी डी, जितेंदर यादव और नितिन को रिटेन किया था। जायंट्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में एक बार फिर मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श को खरीदा है, जिनके लिए उन्होंने FBM कार्ड का इस्तेमाल किया है। View this post on Instagram Instagram Postइस सीजन गुजरात टीम में रेडिंग की जिम्मेदारी गुमान सिंह, राकेश और प्रतीक दहिया के ऊपर होने वाली है, तो डिफेंस का भार सोमबीर, नीरज कुमार, डी बालाजी और मोहम्मद नबीबक्श संभालने वाले हैं। टीम के पास दोनों ही विभागों में विकल्प की कमी दिखाई नहीं दे रही है और इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि वो Pro Kabaddi League के आगामी सीजन में जरूर अच्छा करेंगे।गुजरात जायंट्स की Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए टीम इस प्रकार है:रेडर्स: प्रतीक दहिया, राकेश, गुमान सिंह, मोनू, हिमांशु सिंह, नितिन, हिमांशु और आदेश सिवच।डिफेंडर्स: सोमबीर, वाहिद, नीरज कुमार, हर्ष लाड, मनुज, मोहित और नितेशऑलराउंडर्स: मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, डी बालाजी, जितेंदर यादव, रोहन सिंह और राज सालुंखे। View this post on Instagram Instagram Post