प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की जबरदस्त शुरुआत 22 दिसंबर को हई। PKL 8 के पहले दिन यू मुंबा (U Mumba) और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीते। इसके अलावा तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुकाबला टाई रहा था। अब PKL 8 के दूसरे दिन भी तीन जबरदस्त मुकाबले होने वाले हैं।गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच 4जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स की नजर PKL 7 के खराब प्रदर्शन को भूलते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी। जयपुर की टीम की कप्तानी दीपक हूडा करने वाले हैं, तो गुजरात जायंट्स की कप्तानी सुनील कुमार करेंगे। दोनों कप्तानों के ऊपर दबाव होने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी ज्यादा मजबूत है और जिस टीम के रेडर बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनकी जीत की ज्यादा उम्मीद रहेगी।Jaipur Pink Panthers@JaipurPanthersIt’s match day! Time for #SuperhitPanga 👊🏻💪🏼 How excited are you? #GGvJPPLeave your answer in the comments section below.#DeepakHooda#PantherSquad #JaiHanuman #TopCats #JaipurPinkPanthers #JPP #Jaipur #vivoprokabaddi #vivoProKabaddiIsBack pic.twitter.com/YHNwJFAobR9:30 AM · Dec 23, 20219215It’s match day! Time for #SuperhitPanga 👊🏻💪🏼 How excited are you? #GGvJPPLeave your answer in the comments section below.#DeepakHooda#PantherSquad #JaiHanuman #TopCats #JaipurPinkPanthers #JPP #Jaipur #vivoprokabaddi #vivoProKabaddiIsBack pic.twitter.com/YHNwJFAobR https://t.co/IjCSiL9PlCदबंग दिल्ली vs पुनेरी पलटन, मैच 5दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच मैच की बात करें तो दबंग दिल्ली के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इसके अलावा वो पिछले सीजन के फाइनलिस्ट हैं, तो वो आत्मविश्वास के साथ मैच में उतरेंगे। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन का डिफेंस काफी मजबूत है, तो रेडिंग में उनके पास नितिन तोमर, राहुल चौधरी जैसे खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला देखने लायक होगा।Puneri Paltan@PuneriPaltanThe wait is finally over! 🤩Paltan is all set for some #BhaariAction tonight to keep you on the edge of your seats...#puneripaltan #BhaariPaltan #BhaariKabaddi #Gheuntak #MatchDay #VivoProKabaddi #PKL8 #BhaariPanga #SuperhitPanga @ProKabaddi9:00 AM · Dec 23, 20219412The wait is finally over! 🤩Paltan is all set for some #BhaariAction tonight to keep you on the edge of your seats...#puneripaltan #BhaariPaltan #BhaariKabaddi #Gheuntak #MatchDay #VivoProKabaddi #PKL8 #BhaariPanga #SuperhitPanga @ProKabaddi https://t.co/w3TeTL1dqQहरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स, मैच 6हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच आज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला और विनय ने सातवें सीजन में काफी अच्छा किया था। उनसे एक बार फिर काफी ज्यादा उम्मीद होगी। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स के पास प्रशांत कुमार राय, मोनू गोयत और सचिन तंवर जैसे रडर्स हैं। परदीप नरवाल की गैरमौजूदगी में इन तीनों के ऊपर अच्छा करने का दबाव होगा। हरियाणा और पटना के पास अच्छे डिफेंडर्स भी हैं, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।Haryana Steelers@HaryanaSteelers⚔️ MATCH READY ⚔️ #DhaakadChhore आन लाग रे स फेर त पूरी त्यारी के साथ, इस बार म्हारे सारे 🌟मिलके #LathGaadDenge 💪We are ready to take the mat as we kick off our #VIVOProKabaddi Season 8 against Patna Pirates, on Dec 23, at 9:30 pm!⚡️#DhummaThaaDenge🔥#SuperHitPanga9:31 AM · Dec 22, 2021616⚔️ MATCH READY ⚔️ #DhaakadChhore आन लाग रे स फेर त पूरी त्यारी के साथ, इस बार म्हारे सारे 🌟मिलके #LathGaadDenge 💪We are ready to take the mat as we kick off our #VIVOProKabaddi Season 8 against Patna Pirates, on Dec 23, at 9:30 pm!⚡️#DhummaThaaDenge🔥#SuperHitPanga https://t.co/zszaGVvMjBPKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?गुजरात जायंट्स vs जयुपर पिंक पैंथर्स का मुकाबला शाम 7:30 बजे, दबंग दिल्ली vs पुनेरी पलटन रात 8:30 बजे और हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स का मैच रात 9:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन तीनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।