HAR vs BLR Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 105वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की कहानी काफी अलग रही है। एक टीम लगातार मैच जीतते हुए अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है तो दूसरी टीम लगातार हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब अगर बेंगलुरु बुल्स हर एक मैच में जीत भी हासिल करे तब भी वो प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे।हरियाणा स्टीलर्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 14 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ 4 ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा स्टीलर्स को इस सीजन बहुत ही कम टीमों से चुनौती मिली है। जिस तरह का खेल टीम दिखा रही है उसे देखते हुए लगता है कि वो आसानी से डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बना लेंगे। टीम का पहले स्थान पर रहना तय लग रहा है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो अब उनके लिए केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं।HAR vs BLR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 105वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनविकुल लाम्बा (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।बेंगलुरु बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनपरदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), सुशील (रेडर), लकी शर्मा (ऑलराउंडर), प्रतीक (ऑलराउंडर), अरुलनांथाबाबू (लेफ्ट कवर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।HAR vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 105वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: शिवम पटारे (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), विनय (रेडर), लकी शर्मा (ऑलराउंडर), प्रतीक (ऑलराउंडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान: शिवम पटारे उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलूFantasy Suggestions #2: शिवम पटारे (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), विनय (रेडर), लकी शर्मा (ऑलराउंडर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान:नितिन रावल उपकप्तान: परदीप नरवाल