PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं और इससे पहले दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के स्टार रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने बताया है कि वो PKL में परदीप नरवाल और पवन कुमार सेहरावत (Pawan Sehrawat) का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं।नवीन कुमार ने PKL 9 के शुरू होने से पहले Sportskeeda को खास इंटरव्यू दिया और इसमें उन्होंने कई खास मुद्दों को लेकर बात की। इस बीच जब उनसे यह पूछा गया कि वो कौन सा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं, इसके जवाब में नवीन ने कहा,"मैं PKL में परदीप नरवाल द्वारा एक रेड में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने और पवन कुमार सेहरावत द्वारा एक मैच में हासिल किए सबसे ज्यादा पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता हूं।"नवीन कुमार का प्रदर्शन Pro Kabaddi League में काफी जबरदस्त रहा है और पिछले दो सीजन से वो लगातार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) का खिताब जीतने में भी कामयाब हुए हैं। साथ ही PKL 8 में दबंग दिल्ली को पहली बार चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही थी और वो इस सीजन भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।Dabang Delhi KC@DabangDelhiKC𝘞𝘰𝘳𝘬 𝘪𝘯 𝘱𝘳𝘰𝘨𝘳𝘦𝘴𝘴...#DabangDelhi #HarDumDabang383𝘞𝘰𝘳𝘬 𝘪𝘯 𝘱𝘳𝘰𝘨𝘳𝘦𝘴𝘴...⏳#DabangDelhi #HarDumDabang https://t.co/bc01tPoWa6Pro Kabaddi League, PKL 9 में भी नवीन कुमार के ऊपर होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारीदबंग दिल्ली ने PKL 9 से पहले अपने कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। हालांकि उन्होंने नवीन कुमार और विजय मलिक के रूप में दो सबसे सफल रेडर्स को रिटेन किया। पिछले सीजन में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था और इस सीजन भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।PKL इतिहास में सिर्फ पटना पाइरेट्स की एकमात्र टीम ऐसी है जोकि अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन करने में कामयाब हुई है। इस सीजन नवीन कुमार को भी उम्मीद है कि वो पटना पाइरेट्स जैसा कारनामा कर पाएंगे। उन्होंने कहा,"मेरा पर्सनल गोल पटना पाइरेट्स की तरह लगातार PKL सीजन जीतना है। इस लीग में रिकॉर्ड बने ही टूटने के लिए हैं।"Dabang Delhi KC@DabangDelhiKC🗓️ 𝗢𝗰𝘁𝗼𝗯𝗲𝗿 𝟳 𝟳:𝟯𝟬 𝗣𝗠⚔️ 𝗗𝗮𝗯𝗮𝗻𝗴𝘀 𝘃𝘀 𝗨 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮Dabang Fauj, kaun banega man of the match? #HarDumDabang #DabangDelhi603🗓️ 𝗢𝗰𝘁𝗼𝗯𝗲𝗿 𝟳🕢 𝟳:𝟯𝟬 𝗣𝗠⚔️ 𝗗𝗮𝗯𝗮𝗻𝗴𝘀 𝘃𝘀 𝗨 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮Dabang Fauj, kaun banega man of the match? ⤵️#HarDumDabang #DabangDelhi https://t.co/qZBk2OZnfbआपको बता दें कि PKL के 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है और गत विजेता दबंग दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत भी इसी दिन करने वाली है। उनका पहला मुकाबला दूसरे सीजन की विजेता यू मुंबा के खिलाफ होने वाला है। दबंग दिल्ली केसी की नजर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी और साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि वो लगातार दूसरी बार खिताब को जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं।