Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 70वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। वहीं दूसरी तरफ दबंग दिल्ली ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 2 मैच टीम के टाई रहे हैं। जयपुर के पास अर्जुन देशवाल जैसा बेहतरीन रेडर है जो लगातार पॉइंट ला रहे हैं। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली के पास भी आशु मलिक और नवीन कुमार हैं। नवीन कुमार ने इंजरी के बाद वापसी की है और पिछले मैच में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा था। ऐसे में जयपुर को इस मैच में कड़ी टक्कर मिल सकती है। View this post on Instagram Instagram Postआइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।JAI vs DEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 70वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन:आशु मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), विनय (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर),गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।JAI vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 70वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: अर्जुन देशवाल (रेडर), आशु मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर) और गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: अर्जुन देशवालFantasy Suggestions #2: अर्जुन देशवाल (रेडर), आशु मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: सुरजीत सिंह