Jaipur Pink Panthers vs Patna Pirates Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में शुक्रवार को पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। यह इस सीजन का 41वां मैच होगा। अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो जयपुर ने अपना पिछला मुकाबला जीता था और पटना को करीबी हार मिली थी। अगर अब तक के इस पूरे सीजन की बात की जाए तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। जयपुर ने अब तक इस सीजन खेल अपने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं और एक मैच उनका टाई रहा है। दूसरी ओर पटना ने इस सीजन खेले छह में से तीन मुकाबले जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है।पटना की बेहद युवा टीम में देवांक और अयान ने सनसनी मचा रखी है। इन दोनों युवा रेडर्स ने अपनी टीम के लिए इस सीजन अद्भुत प्रदर्शन किया है। खासतौर से देवांक ने इस सीजन बहुत ज्यादा प्रभावित किया है और 76 रेड पॉइंट्स लेकर वह सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रेड पॉइंट्स लेने वाले रेडर बन चुके हैं।दूसरी तरफ अगर जयपुर की बात की जाए तो अब तक केवल अर्जुन देशवाल पर निर्भर रहने वाली इस टीम के डिफेंस ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। सुरजीत सिंह, अंकुश राठी और रेजा मीरबघेरी की तिकड़ी ने पिछले मैच में शानदार काम किया था और जयपुर को उम्मीद होगी कि इस मैच में भी यही डिफेंडर्स उनके लिए अच्छा काम करेंगे।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है।JAI vs PAT के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 41वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनदेवांक, दीपक, अरकम शेख, अयान, संदीप, शुभम शिंदे, अंकितजयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:अर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेजा मीरबघेरी, नीरज नरवाल, रितिक शर्मा, अर्पित सरोहा, अंकुश राठी।JAI vs PAT के बीच Pro Kabaddi 2024 के 41वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: देवांक (रेडर), अयान (रेडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: अर्जुन देशवालFantasy Suggestions #2: देवांक (रेडर), अयान (रेडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), अंकित (ऑलराउंडर), सुरजीत सिंह (राइट कवर)कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: देवांक