PKL 2022 में 7 अक्टूबर को हुए मैचों के बाद किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला: परदीप नरवाल और नवीन कुमार को मिले दो-दो अवॉर्ड

PKL 2022
PKL 9 के पहले दिन परदीप नरवाल और नवीन कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच (Photo UP Yoddhas)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL 2022) में 7 अक्टूबर को तीन मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने यू मुंबा (U Mumba) को 41-27, दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 34-29 और तीसरे मैच में यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 34-32 से हराया था।

Ad

पहले दिन खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली के लिए कप्तान नवीन कुमार (13 रेड पॉइंट्स), यू मुंबा के लिए आशीष (7 रेड पॉइंट्स), बेंगलुरु बुल्स के लिए भरत, विकास कंडोला और नीरज नरवाल ने 5-5 रेड पॉइंट्स, तेलुगु टाइटंस के लिए रजनीश और विनय ने 7-7 रेड पॉइंट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल (8 रेड पॉइंट्स) और यूपी योद्धाज के लिए सुरेंदर गिल (8 रेड पॉइंट्स) ने रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए।

डिफेंस में दबंग दिल्ली के लिए संदीप ढुल, विशाल और कृष्णा (4), यू मुंबा के लिए रिंकू और किरन (3), बेंगलुरु बुल्स के लिए महेंदर सिंह और सौरभ नंदल (4), तेलुगु टाइटंस के लिए परवेश भैंसवाल (3), यूपी योद्धाज के लिए शुभम कुमार (3) और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अभिषेक (4) ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल किए। गौर करने वाली बात यह थी कि पहले दिन सिर्फ एक खिलाड़ी ने सुपर 10 लगाया और किसी भी प्लेयर ने हाई 5 नहीं लगाया।

Pro Kabaddi League, PKL के पहले दिन हुए मैचों में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

#1) दबंग दिल्ली केसी (41) vs (27) यू मुंबा

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - नवीन कुमार गोयत, 13 रेड पॉइंट्स (दबंग दिल्ली केसी)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - संदीप ढुल (दबंग दिल्ली केसी)

मोमेंट ऑफ द मैच - नवीन कुमार गोयत (दबंग दिल्ली केसी)

Ad

#2) बेंगलुरु बुल्स (34) vs (29) तेलुगु टाइटंस

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - नीरज नरवाल, 5 रेड और 2 टैकल पॉइंट्स (बेंगलुरु बुल्स)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - महेंदर सिंह (बेंगलुरु बुल्स)

मोमेंट ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)

Ad

#3) जयपुर पिंक पैंथर्स (32) vs (34) यूपी योद्धाज

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - परदीप नरवाल, 7 रेड पॉइंट्स (यूपी योद्धाज)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - आशु सिंह (यूपी योद्धाज)

मोमेंट ऑफ द मैच - परदीप नरवाल (यूपी योद्धाज)

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications