PKL 11 Auction First Day Signing: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का पहला दिन काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। A और B कैटेगरी के खिलाड़ी पहले दिन ऑक्शन का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए। सचिन तंवर खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, वो तमिल थलाइवाज का हिस्सा बन गए हैं। View this post on Instagram Instagram Postसचिन तंवर के अलावा परदीप नरवाल, पवन कुमार सेहरावत, मनिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, फज़ल अत्राचली, मोहम्मदरेज़ा शादलू जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को Pro Kabaddi League के आगामी सीजन के लिए अपनी-अपनी टीम मिल गई है। कुछ खिलाड़ियों को नई टीम मिली है, तो कुछ प्लेयर्स अपनी पुरानी टीम में वापस गए हैं। इस बीच कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी हुए हैं और कई खिलाड़ी करोड़पति बने हैं।आपको बता दें कि पहले दिन कुल मिलाकर 24 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी, जिसमें 20 खिलाड़ियों को खरीददार मिले और 4 प्लेयर्स अनसोल्ड गए। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में खरीदे गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर। View this post on Instagram Instagram Post-) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के पहले दिन कौन से खिलाड़ियों को किस टीम ने खरीदा?1) मोहम्मदरेज़ा शादूला - 2.07 करोड़ (हरियाणा स्टीलर्स)2) फज़ल अत्राचली - 50 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)3) पवन कुमार सेहरावत - 1.725 करोड़ (तेलुगु टाइटंस) FBM4) कृष्णा ढुल - 70 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)5) सुनील कुमार - 1.015 करोड़ रुपये (यू मुंबा)6) सचिन तंवर - 2.15 करोड़ रुपये (तमिल थलाइवाज)7) गुमान सिंह - 1.97 करोड़ रुपये (गुजरात जायंट्स)8) मनिंदर सिंह - 1.15 करोड़ रुपये (बंगाल वॉरियर्स) FBM9) भरत हूडा - 1.30 करोड़ रुपये (यूपी योद्धाज)10) विजय मलिक - 20 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)11) आशीष नरवाल - 23.50 लाख रुपये (दबंग दिल्ली केसी)12) सोमबीर गुलिया - 20 लाख रुपये (गुजरात जायंट्स) FBM13) साहुल कुमार - 30 लाख रुपये (यूपी योद्धाज)14) शुभम शिंदे - 70 लाख रुपये (पटना पाइरेट्स)15) सुरजीत सिंह - 60 लाख रुपये (जयपुर पिंक पैंथर्स)16) मोहित - 20 लाख रुपये (पुनेरी पलटन)17) सिद्धार्थ देसाई - 26 लाख रुपये (दबंग दिल्ली केसी)18) अजिंक्य पवार - 1.107 करोड़ रुपये (बेंगलुरु बुल्स)19) परदीप नरवाल - 70 लाख रुपये (बेंगलुरु बुल्स)20) मंजीत दहिया - 80 लाख रुपये (यू मुंबा) View this post on Instagram Instagram Post