Patna Pirates PKL 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही पटना पाइरेट्स ने कुल 24 मुकाबले खेलते हुए 12 में जीत हासिल की थी। वहीं 3 टाई मुकाबलों के साथ पटना को कुल 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान पटना पाइरेट्स को पहले सेमीफाइनल में गत विजेता पुनेरी पलटन के हाथों 37-21 से हार झेलनी पड़ी थी।Pro Kabaddi League सीजन-10 में पटना पाइरेट्स का अटैक बहुत ही शानदार रहा था। इस दौरान पाइरेट्स का 24 मैचों में रेड स्ट्राइक रेट 38.35 फीसदी था। इसके अलावा डिफेंस टैकल स्ट्राइक रेट 38.66 फीसदी रहा। इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि पूरे सीजन पटना का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।Pro Kabaddi League सीजन-10 में Patna Pirates के शीर्ष रेडर और डिफेंडर खिलाड़ीPatna Pirates के टॉप-3 रेडर1. सचिन- पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर सचिन PKL सीजन-10 में कुल 22 मैच खेलते हुए 171 रेड प्वाइंट हासिल करने में सफल रहे थे। इस दौरान सचिन सीजन के शीर्ष रेडर सूची में 6वें नंबर पर काबिज थे।2. मंजीत- मंजीत ने पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए Pro Kabaddi League सीजन-10 के कुल 22 मैचों में 115 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।3. सुधाकर एम.- PKL सीजन-10 में पटना पाइरेट्स के तीसरे सबसे सफल रेडर रहे सुधाकर ने कुल 19 मुकाबलों में 103 रेड प्वाइंट अर्जित किए थे। इस दौरान सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही पटना की सफलता में इन तीनों रेडर का अहम योगदान था।Patna Pirates के टॉप-3 डिफेंडर1. कृष्ण- PKL-10 में सीजन के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर रहे कृष्ण ने कुल 24 मुकाबले खेलते हुए पटना पाइरेट्स के लिए 78 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने अपने धमाकेदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए सभी को खासा प्रभावित किया था।2. अंकित- Pro Kabaddi League सीजन-10 में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी अंकित ने 23 मैचों में 66 टैकल प्वाइंट प्राप्त किए थे।3. नीरज कुमार- नीरज कुमार ने पटना पाइरेट्स के लिए राइट कवर डिफेंस की कमान संभालते हुए कुल 14 मैचों में 31 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए थे।