PKL 2022: तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के स्टार रेडर और PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पवन सेहरावत ने हाल ही में अपनी सर्जरी कराई और तमिल थलाइवाज ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि हाई-फ्लाइर इस सीजन के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। Tamil Thalaivas@tamilthalaivasTamil Thalaivas can confirm that Pawan Sehrawat will miss the remainder of the vivo Pro Kabaddi season.The 26-year-old raider suffered a knee injury during the first match of the season against Gujarat Giants and has since undergone successful surgery (1/2)1024114Tamil Thalaivas can confirm that Pawan Sehrawat will miss the remainder of the vivo Pro Kabaddi season.The 26-year-old raider suffered a knee injury during the first match of the season against Gujarat Giants and has since undergone successful surgery (1/2) https://t.co/r6M4jAohqBपवन कुमार सेहरावत को तमिल थलाइवाज ने PKL 2022 के ऑक्शन में 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदकर इस लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। तमिल थलाइवाज ने पवन को इस सीजन के लिए टीम का कप्तान भी बनाया था। हालांकि PKL 2022 में तमिल के पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और उनके घुटने (Knee) में चोट लगी थी। पहले उम्मीद की जा रही थी कि पवन सेहरावत पुणे या फिर हैदराबाद लेग के जरिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि टीम ने पोस्ट करते हुए लिखा, "Tamil Thalaivas इस बात की पुष्टि करना चाहेगी कि पवन सेहरावत PKL 2022 का बचा हुआ सीजन मिस करेंगे। 26 साल के रेडर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में घुटने में चोट लगी थी और इसके बाद हाल ही में उनकी सर्जरी सफल हुई। इस समय वो रिकवर कर रहे हैं और क्लब के साथ ही रीहैब करेंगे। हम पवन कुमार सेहरावत को जल्दी ठीक होने की आशा करते हैं और उम्मीद है कि जल्दी मैट पर वापसी करेंगे।"पवन सेहरावत ने अपनी सर्जरी को लेकर इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने इस सीजन में बिना सर्जरी के खेलने का पूरा प्रयास किया, लेकिन मेरे लिए खेलना मुमिकन नहीं है। मेरी सर्जरी सफल रही और मैं तमिल थलाइवाज के मालिक और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया। मैं अपने परिवार और अपने फैंस का भी स्पेशल मेंशन करना चाहता हूं जोकि पूरी तरह से मेरे साथ रहें। मैं अब रीहैब करूंगा और आप सभी को अपनी मैट पर वापसी के प्रोसेस को लेकर अपडेट करता रहूंगा। मेरे लिए दुआ कीजिए कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊं।" View this post on Instagram Instagram PostPKL 2022 में कैसा रहा है तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन?तमिल थलाइवाज की शुरुआत इस सीजन कुछ खास नहीं रही थी और शुरुआती मैचों में टीम को ज्यादातर मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पिछले तीन मैचों से टीम ने लय हासिल की है और इस बीच वो दो मुकाबले जीतने में कामयाब हुए हैं। एक मैच उन्होंने टाई खेला और इस समय 23 अंकों के साथ वो 11वें स्थान पर हैं। पवन सेहरावत की गैरमौजूदगी में सागर राठी टीम की कप्तानी कर रहे हैं और रेडिंग की जिम्मेदारी 18 साल के युवा रेडर नरेंदर कंडोला उठा रहे हैं। नरेंदर ने इस सीजन खेले 9 मुकाबलों में 99 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। निश्चित ही इस सीजन टीम को अपने स्टार रेडर की कमी खलने वाली है।