Pro Kabaddi League के आठवें सीजन की नीलामी में खरीदे गए सभी विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट 

Pro Kabaddi League, PKL (प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल)
Pro Kabaddi League, PKL (प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) की नीलामी मुंबई में चल रही है। दूसरे दिन की शुरुआत विदेशी खिलाड़ियों के ऑक्शन के साथ हुई। कुल मिलाकर 12 टीमों ने 22 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा। अभी तक नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईरान के मोहम्मदरेजा शदलोई चियानेह (Mohammadreza Shadloui Chiyaneh) रहे, जिन्हें पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने 31 लाख रुपये में खरीदा।

Ad

इसके अलावा गत विजेता बंगाल वॉरियर्स ने अबोजार मिघानी को 30.5 लाख रुपये में खरीदा, जोकि नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पटना पाइरेट्स ने जैंग कुन ली को फाइनल बिड मैच (Final Bid Match, FBM) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया।

Pro Kabaddi League, PKL के दूसरे दिन खरीदे गए सभी विदेशी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

1- अबोजार मिघानी - 30.5 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

2- जैंग कुन ली - 20.5 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने FBM कार्ड के जरिए खरीदा।

3- मोहसेन मघसौदलूजाफरी - 12.80 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

4- विक्टर ओबिएरो - 10 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

5- हामिद मिरजेई नादेर - 12.10 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

6- मोहम्मदरेजा शदलोई चियानेह - 31 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

7- मोहम्मद मलक - 10 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

8- अबे टेटसुरो - 10 लाख रुपये में तेलेगु टाइटंस ने खरीदा।

9 - सोलेमन पहलेवानी - 11.50 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

10 - हादी ओशतोरक - 20 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

11- जिया उर रहमान - 12.20 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

12- अबोलफजल मघसौदलू - 13 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

13- डॉन्ग जियोन ली - 12.50 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

14- एमाद सेदाघट निया - 10.20 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

15- मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू - 13.20 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

16- मोहम्मद आमिन नोसराटी - 11 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

17- आमिर होसैन मोहम्मदमलेकी - 10 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

18- अनवर बाबा - 10 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

19- मोहम्मद तुहीन तरफदेर - 10 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

20 - हयुनसु पार्क - 10 लाख रुपये तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

21 - मोहम्मद मसूद करीम - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

22- मोहम्मद ताघी - 12 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications