PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन की नीलामी में टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए। इसके बावजूद कई दिग्गज ऐसे रहे जिन्हें बड़ी रकम नहीं मिल पाई। नीलामी में पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) को 2.26 करोड़ रुपये मिले और वह लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा कुछ और खिलाड़ी भी ऐसे रहे जिन्हें करोड़पति बनने का मौका मिला। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहले करोड़पति थे, लेकिन अब उनकी सैलरी में भारी कटौती हुई है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें इस सीजन कम पैसे मिले हैं।#1 PKL 9 में पोस्टर ब्वॉय को मिली बेहद कम रकम View this post on Instagram Instagram PostPKL के पोस्टर ब्वॉय के नाम से मशहूर राहुल चौधरी को इस सीजन बेहद कम कीमत मिली है। राहुल को जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनकी बेस प्राइस 10 लाख रूपये में ही खरीदा है। राहुल का इस लीग में जो कद है उसको देखते हुए यह दाम बेहद कम है। इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले 1-2 सीजन में राहुल का प्रदर्शन पहले की तरह नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद इतनी कम कीमत मिलना बेहद शर्मनाक है। इसके अलावा एक और चीज गौर करने लायक है कि राहुल का नाम नीलामी के दूसरे दिन और काफी बाद में लाया गया और उस समय चाहकर भी टीमें बड़ी बोली नहीं लगा सकती थी क्योंकि उनके पास पैसे ही नहीं बचे थे।#2 PKL 9 में तेलुगु टाइटंस ने की सिद्धार्थ देसाई की सैलरी में कटौती View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस ने पिछले सीजन सिद्धार्थ देसाई को अपने साथ बनाए रखने के लिए बड़ी कीमत अदा की थी। टाइटंस ने 1.30 करोड़ पर सिद्धार्थ के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल किया था और उन्हें अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, पिछले पूरे सीजन वह चोट से ही परेशान रहे और केवल तीन ही मैच खेल पाए थे। इसके बावजूद टाइटंस का उनके ऊपर से भरोसा नहीं उठा है और उन्होंने इस सीजन में सिद्धार्थ को अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन सिद्धार्थ की सैलरी में काफी बड़ी कटौती हुई है क्योंकि टाइटंस ने उन्हें इस साल केवल 20 लाख रुपये में खरीदा है।#3 परदीप नरवाल को भी मिली कम कीमत View this post on Instagram Instagram Postपिछले सीजन लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले परदीप नरवाल की सैलरी में भी कटौती हुई है। यूपी योद्धा ने पिछले सीजन प्रदीप को 1.65 करोड रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन की नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था। ऐसा लगा था कि यूपी उन्हें दोबारा नहीं लेगी, लेकिन यूपी ने बेहद चतुराई से उन्हें अपने साथ जोड़ा। गुजरात जायंट्स ने परदीप के लिए 90 लाख रूपये की बोली लगा दी थी और उन्हें अपने साथ ले जाने वाले थे, लेकिन इसी दौरान यूपी ने FBM कार्ड का इस्तेमाल किया और परदीप को अपने साथ जोड़ लिया। हालांकि, इसके बावजूद भी परदीप जैसे खिलाड़ी के लिए यह कीमत कम ही लग रही है।