PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) का नौवां सीजन 07 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। लीग के हर सीजन में टीमों के लिए रेडर्स काफी अहम साबित होते हैं। इस सीजन भी अधिकतर टीमें रेडर्स के दम पर ही खेलती हुई दिखाई देंगी। तमाम तैयारियों के बावजूद कई टीमें रेडिंग विभाग में अच्छा संयोजन बनाने में सफल नहीं हो पाई हैं तो वहीं कई टीमें ऐसी हैं जिनका रेडिंग विभाग काफी मजबूत है। एक नजर डालते हैं इस सीजन सबसे मजबूत रेडिंग वाली तीन टीमों पर।#1 Pro Kabaddi League, PKL 9 में काफी मजबूत है दबंग दिल्ली की रेडिंग View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली की टीम ने अपने रेडिंग विभाग में कोई तब्दीली नहीं की है। पिछले दो सीजनों से टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे नवीन कुमार को रिटेन किया गया है। नवीन इस सीजन भी टीम के मुख्य रेडर रहेंगे और उनसे ही अधिकतर प्वाइंट लाने की उम्मीदें रहेंगी। इसके अलावा ऑलराउंडर विजय मलिक को भी रिटेन किया गया है। पिछले सीजन जब नवीन कुमार चोट के कारण टीम से बाहर थे तो विजय ने काफी अच्छे तरीके से टीम की रेडिंग को संभाला था। आशु मलिक टीम के तीसरे रेडर होंगे और उन्होंने भी अब तक मिले मौकों को अच्छे से भुनाया है।#2 Pro Kabaddi League, PKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स की रेडिंग भी मचा सकती है धमाल View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले सीजन 200 से अधिक रेडिंग प्वाइंट हासिल करने वाले अर्जुन देशवाल को रिटेन किया था और वह इस सीजन टीम के मुख्य रेडर होंगे। अर्जुन को इस सीजन राहुल चौधरी जैसे दिग्गज का साथ मिलेगा। राहुल के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और इस सीजन वह केवल 10 लाख रुपये की कीमत में बिके हैं। राहुल हर हाल में अपनी उपस्थिति महसूस कराने की कोशिश करेंगे। अजीत कुमार के रूप में टीम के पास एक तीसरा रेडर है जिसके पास लीग में खेलने का अच्छा अनुभव है। इन तीनों को मिलाकर जयपुर की रेडिंग काफी मजबूत दिखाई दे रही है।#3 यूपी योद्धा की रेडिंग दिख रही है सबसे मजबूत View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धा ने पिछले सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी रहने वाले परदीप नरवाल को रिलीज करने के बाद वापस नीलामी में खरीदा था। परदीप इस लीग के सबसे बड़े रेडर हैं और उनके नाम सबसे अधिक प्वाइंट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। परदीप का पिछला सीजन ठीक रहा था, लेकिन इसके बावजूद वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस सीजन वह अपने प्रदर्शन में तब्दीली करना चाहेंगे। पिछले सीजन यूपी के लिए सबसे अधिक प्वाइंट हासिल करने वाले सुरेन्दर गिल को रिटेन किया गया है और वह पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। यूपी की टीम में नितिन तोमर के रूप में एक और अनुभवी रेडर मौजूद है। यदि तोमर ने भी अपनी लय हासिल कर ली तो यूपी की रेडिंग इस सीजन की सबसे खतरनाक रेडिंग साबित हो सकती है।