PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) का नौवां सीजन 07 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस लीग ने भारत में खूब सफलता हासिल की है और लगातार इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। तमाम खिलाड़ी भी ऐसे हैं जो पहले सीजन से लगातार लीग का हिस्सा बने हुए हैं।अब तक परदीप नरवाल ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने PKL में 1000 या उससे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। हालांकि, इस सीजन इस रिकॉर्ड में तब्दीली हो सकती है क्योंकि चार खिलाड़ियों के पास अपने 1000 रेड प्वाइंट्स पूरे करने का मौका होगा।Pro Kabaddi League, PKL में 1000 प्वाइंट लेने वाले दूसरे रेडर बन सकते हैं मनिंदर सिंह View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पहला सीजन खेला था, लेकिन इसके बाद अगले कुछ सीजन वह लीग का हिस्सा नहीं रहे थे। पांचवें सीजन से वह लगातार बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा बने हुए हैं। तीन सीजन मिस करने के बावजूद वह 1000 रेड प्वाइंट पूरे करने के सबसे करीब हैं। मनिंदर ने अब तक खेले 101 मैचों में 993 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। सुपर 10 लगाने के मामले में भी वह दूसरे नंबर पर हैं और अब तक 49 सुपर 10 लगा चुके हैं।पवन सेहरावत भी पूरे कर सकते हैं अपने 1000 रेड प्वाइंट्स View this post on Instagram Instagram Postपवन सेहरावत ने तीसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के साथ अपना PKL डेब्यू किया था और पांचवें सीजन मे वह गुजरात जायंट्स के लिए भी खेले थे। अब तक खेले छह में से पांच सीजन में पवन ने बेंगलुरु के लिए ही खेला है, लेकिन इस बार वह तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पवन के लिए लीग में पहले तीन सीजन कुछ खास नहीं रहे थे, लेकिन पिछले तीन सीजन में उन्होंने तहलका मचा दिया है। पिछले तीन सीजन में 921 रेड प्वाइंट्स के साथ पवन के नाम 104 मैचों में 986 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं। निश्चित ही उनकी कोशिश इस सीजन पहले ही मैच में 1000 रेड पॉइंट्स पूरा करने पर होगी।दीपक हूडा के पास भी होगा इतिहास बनाने का मौका View this post on Instagram Instagram Postलीग के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले दीपक निवास हूडा भी 1000 रेड प्वाइंट पूरे करने के करीब हैं। दीपक ने 140 मैचों में 973 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। पिछले पांच सीजन से दीपक लगातार 100 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करते आ रहे हैं। उनके करियर का बेस्ट सीजन 2018 में आया था जब उन्होंने रेडिंग में 196 प्वाइंट्स हासिल किए थे। इस सीजन दीपक बंगाल के लिए खेलते हुए दिखेंगे और जल्द से जल्द यह मुकाम हासिल करना चाहेंगे।'शोमैन' राहुल चौधरी पूरे करेंगे अपने 1000 रेड प्वाइंट्स? View this post on Instagram Instagram PostPKL में शोमैन के नाम से मशहूर राहुल चौधरी ने 129 मैचों में 968 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं। पहले छह सीजन में लगातार तेलुगु टाइटंस के लिए खेलने वाले राहुल का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। सातवें सीजन में वह तमिल थलाइवाज का हिस्सा थे और 130 रेड प्वाइंट्स हासिल करके उन्होंने ठीक प्रदर्शन किया था, लेकिन आठवां सीजन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा। पुनेरी पलटन के लिए खेलते हुए राहुल ने सात मैचों में केवल 13 रेड प्वाइंट्स ही हासिल किए थे। इस सीजन वो नई टीम का हिस्सा होने वाले हैं और उनकी नजर 1000 रेड पॉइंट्स पूरा करने पर होगी।