PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के आठ सफल सीजन हो सके हैं और यह लीग काफी अधिक सफल रही है। इस लीग के जरिए कबड्डी खिलाड़ियों को अलग पहचान मिलने लगी है। लीग की शुरुआत 2014 में आठ टीमों के साथ हुई थी, लेकिन 2017 में चार और टीमों को लीग से जोड़ा गया। 2017 से लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा लेती हैx। इन सभी टीमों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी सक्रियता देखने को मिलती है।इंस्टाग्राम पर सभी टीमें अपने फैंस को जरूरी अपडेट देती रहती हैं। कुछ टीमों की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है तो वहीं कुछ की फॉलोइंग अभी बन ही रही है। आइए जानते हैं सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाली चार टीमें कौन सी हैं।#4 Pro Kabaddi League में जयपुर पिंक पैंथर्स के हैं 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स View this post on Instagram Instagram PostPKL के पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स की इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग अच्छी है। अभिषेक बच्चन के इस टीम से जुड़े होने के कारण भी इसका ग्लैमर थोड़ा बढ़ता है। जयपुर को इंस्टा पर दो लाख और चार हजार लोग फॉलो कर रहे हैं। इस सीजन जयपुर ने अपने चहेते खिलाड़ी दीपक निवास हूडा को जाने दिया है और एक नई मजबूत टीम बनाई है। जयपुर की टीम में इस साल राहुल चौधरी, अर्जुन देशवाल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।#3 यू मुंबा के पास हैं 2.54 लाख इंस्टा फॉलोअर्स View this post on Instagram Instagram PostPKL के दूसरे सीजन की चैंपियन यू मुंबा की भी इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। मुंबा को इंस्टाग्राम पर 2.54 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं। मुंबा की टीम का प्रदर्शन निरंतर रहा है, लेकिन दूसरे सीजन के बाद से वे खिताब नहीं जीत पाए हैं। पिछले सीजन तो मुंबा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वे 10वें स्थान पर रहे थे। इस सीजन के लिए मुंबा के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।#2 पटना पाइरेट्स के पास हैं 2.69 लाख फॉलोअर्स View this post on Instagram Instagram PostPKL इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स के इंस्टाग्राम पर 2.69 लाख फॉलोअर्स हैं। पटना ने तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन में लगातार खिताब अपने नाम किया था। छठे और सातवें सीजन में पटना का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन आठवें सीजन में उन्होंने फिर से दमदार वापसी की। पटना ने पिछले सीजन का फाइनल खेला था और उपविजेता रहे थे। इस सीजन भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। #1-बेंगलुरु बुल्स के पास हैं सबसे अधिक फॉलोअर्स View this post on Instagram Instagram PostPKL के छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के पास सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। बेंगलुरु के पास 4.15 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। बेंगलुरु बुल्स लीग की काफी चर्चित टीम है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। रणधीर सिंह सेहरावत की कोचिंग में टीम काफी सफल भी रही है। पिछले सीजन भी वे प्ले-ऑफ में पहुंचे थे। इस साल उन्होंने विकास कंडोला को एक करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था।