PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन की नीलामी में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु ने अपने सबसे बड़े स्टार पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) को जाने दिया था और उनके विकल्प के तौर पर विकास कंडोला (Vikash Khandola) को साइन किया है। बेंगलुरु ने विकास को 1.70 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदते हुए लीग इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है।पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाली डिफेंस में से अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। रणधीर सिंह सेहरावत की कोचिंग में बेंगलुरु की टीम मजबूत नजर आ रही है। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए क्या हो सकती है बेंगलुरु की बेस्ट प्लेइंग सेवन।Pro Kabaddi League, PKL 9 में बेंगलुरु बुल्स की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये तीन रेडर्सविकास कंडोला ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले सीजन उन्होंने 22 मैचों में 180 प्वाइंट हासिल किए थे। पिछले तीन सीजन से वह लगातार 150 से अधिक प्वाइंट हासिल कर रहे हैं। विकास बेंगलुरु की रेडिंग की अगुवाई करेंगे। उनका साथ देने के लिए भरत मौजूद होंगे जिन्होंने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन 129 प्वाइंट हासिल करने वाले भरत टीम का भविष्य माने जा रहे हैं। जीबी मोरे टीम के तीसरे रेडर हो सकते हैं। भले ही उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।PKL 9 में बेंगलुरु बुल्स की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये डिफेंडर्सBengaluru Bulls@BengaluruBullsಅಂತಿಂತ ಗಂಡು ಇವನಲ್ಲ, ಇವನಂತ ಗಂಡು ಯಾರು ಇಲ್ಲ #NammaSaurabh is ready to strike fear into the hearts of raiders this season #FullChargeMaadi #BengaluruBulls56622ಅಂತಿಂತ ಗಂಡು ಇವನಲ್ಲ, ಇವನಂತ ಗಂಡು ಯಾರು ಇಲ್ಲ 😎#NammaSaurabh is ready to strike fear into the hearts of raiders this season ⚡#FullChargeMaadi #BengaluruBulls https://t.co/3o0uymqB56सौरभ नंदल पिछले सीजन बेंगलुरु की राइट कॉर्नर पर खूब चले थे। उन्होंने 69 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे और इस सीजन भी टीम के राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेफ्ट कॉर्नर पर अमन ने पिछले सीजन 54 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। वह इस सीजन भी सौरभ का साथ देते दिखाई दे सकते हैं। कवर पोजीशन पर मयूर कदम और महेन्दर सिंह खेलते दिख सकते हैं। महेन्दर ने पिछले सीजन 40 टैकल प्वाइंट लिए थे। मयूर के पास अनुभव की थोड़ी कमी है, लेकिन वह आगामी सीजन में धमाल मचा सकते हैं। बुल्स की ताकत डिफेंस में तालमेल रह सकता है, क्योंकि पिछले सीजन की तुलना में यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। बेंगलुरु बुल्स की संभावित बेस्ट प्लेइंग 7: अमन (लेफ्ट कॉर्नर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), महेन्दर सिंह (राइट कवर), मयूर कदम (लेफ्ट कवर), विकास कंडोला (लेफ्ट इन), भरत (राइट इन) और जीबी मोरे (सेंटर)।