प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) के 12वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 27-22 से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तमिल थलाइवाज की यह दो मैचों के बाद पहली हार है। तमिल के कप्तान सागर ने हाई 5 लगाया, लेकिन उनका प्रदर्शन बेकार गया। Pro Kabaddi League, PKL 9 में तमिल थलाइवाज को खली पवन सेहरावत की कमीपहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 15-10 से बढ़त बनाई। तमिल थलाइवाज की टीम एक समय 5-2 से आगे थी और इस दौरान ऐसा लग रहा था कि हरियाणा स्टीलर्स की टीम काफी जल्दी ऑल-आउट हो जाएगी। हालांकि पहले मीतू ने रेड में पॉइंट हासिल किया और फिर मंजीत ने अपनी टीम के लिए पहला टैकल पॉइंट हासिल करते हुए हरियाणा को राहत दी। दोनों टीमों ने खेल को धीमा करते हुए डू और डाई रेड पर खेलना शुरू कर दिया और इसी वजह से किसी भी टीम की बढ़त ज्यादा नहीं थी। रेडर्स ने काफी ज्यादा संघर्ष किया और डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। मंजीत ने रेडिंग में पॉइंट्स के सूखे को तोड़ा और अपनी दो रेड में तीन टच पॉइंट्स हासिल करते हुए टीम को लीड में लेकर आए। इसी वजह से मैच के 19वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑल-आउट किया। ProKabaddi@ProKabaddiDhaakad fans, how would you describe this attempt? We say: 𝗧𝗼𝗽 𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀 #vivoProKabaddi#FantasticPanga #HSvCHE522Dhaakad fans, how would you describe this attempt? We say: 𝗧𝗼𝗽 𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀 😍#vivoProKabaddi#FantasticPanga #HSvCHE https://t.co/hPnsJlq7spतमिल थलाइवाज के लिए साहिल गुलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मंजीत ने रेडिंग में 5 और नितिन रावल ने टैकल करते हुए तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए। गौर करने वाली बात यह थी कि हरियाणा ने अपने कप्तान जोगिंदर नरवाल को छठे मिनट में ही बाहर कर दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत तमिल थलाइवाज ने अच्छे तरीके से की और तेजी से तीन पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन मीतू ने अपनी रेड में दो पॉइंट्स हासिल करते हुए हरियाणा स्टीलर्स की लीड में इजाफा किया और फिर डू और डाई रेड में नरेंदर को भी आउट किया। हरियाणा की टीम एक बार फिर थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आए, लेकिन सागर ने सुपर टैकल करते हुए दोनों टीमों के बीच के अंतर को काफी कम किया। इस बीच कप्तान सागर राठी ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। हरियाणा के डिफेंस ने जहां अपनी टीम की लीड को कम नहीं होने दिया, तो तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने सुपर टैकल करते हुए मैच में वापसी का प्रयास किया। स्टीलर्स के जयदीप ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। ProKabaddi@ProKabaddiA perfect guide for a perfect dubki only for you #vivoProKabaddi #FantasticPanga #HSvCHE151A perfect guide for a perfect dubki only for you 🙌#vivoProKabaddi #FantasticPanga #HSvCHE https://t.co/d0ZJFAg7n3मैच रोमांचक काफी रहा, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स को जो बढ़त पहले हाफ में मिली थी उसे उन्होंंने दूसरे हाफ में जबरदस्त तरीके से बरकरार रखा। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज को PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सेहरावत की कमी काफी बुरी तरह खली, जोकि उनकी हार का कारण भी बना। अंत में स्टीलर्स ने इस मैच को जीत लिया। तमिल थलाइवाज को मैच में सिर्फ एक पॉइंट से संतुष्ट होना पड़ा।