PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और सभी टीमें ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रही हैं। तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने भी अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है और सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। थलाइवाज ने इस सीजन के लिए पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) को रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था और वह टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बन चुके हैं।लगातार कड़ी ट्रेनिंग के बीच हल्की सी फुर्सत पाने पर पवन ने इसका पूरा फायदा उठाया और बाहर घूमने के लिए निकल गए। पवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की है जिसमें वह प्रकृति की गोद में मजे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पवन किसी ऐसी जगह घूमने गए हैं जहां पानी का झरना है और वह किसी पहाड़ पर खड़े हैं। इस खूबसूरत जगह पर पहुंचने पर पवन के चेहरे की खुशी साफ देखी जा सकती है। पवन ने अपनी फोटो के साथ जबरदस्त कैप्शन भी दिया। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League, PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं पवन सेहरावतPKL 9 की नीलामी से पहले बेंगलुरु बुल्स ने पवन सेहरावत को रिलीज कर दिया था। अधिकतर लोगों को उम्मीद थी के बेंगलुरु वापस उन्हें साइन कर लेगी। हालांकि, बेंगलुरु बुल्स के कैंप को यह अंदाजा हो गया था कि पवन दो करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में बिकने वाले हैं और इसी कारण उन्होंने पहले ही पवन का विकल्प खरीद लिया था।बुल्स ने पहले ही विकास कंडोला को महंगी कीमत में खरीद लिया था और इसी वजह से वो पवन सेहरावत के लिए नहीं गए। तमिल थलाइवाज के अलावा हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा ने पवन सेहरावत को खरीदे की कोशिश की थी, लेकिन अंत में पवन को तमिल ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीद लिया था। View this post on Instagram Instagram Postपवन कुमार सेहरावत के जुड़ने से तमिल थलाइवाज की टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिली है और वो टीम के मुख्य रेडर भी होने वाले हैं। पवन सेहरावत ने पिछले तीन सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम की सफलता के पीछे उनका बड़ा हाथ है। तमिल थलाइवाज जोकि एक बार फिर PKL के प्ले-ऑफ में नहीं पहुंचे हैं उन्हें पवन कुमार सेहरावत से काफी ज्यादा उम्मीद होगी। उनके अलावा टीम में अजिंक्य पवार, हिमांशु, सागर, साहिल जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं।