Naveen Kumar: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में अपनी रेडिंग से धमाल मचाने वाले नवीन 'एक्सप्रेस' कुमार (Naveen Kumar) PKL 10 के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस बीच उन्होंने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। हाल ही में Naveen Kumar Beyond the Mat के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड का हिस्सा बने थे। इस बीच उनसे क्रिकेट को लेकर भी सवाल पूछा गया। नवीन कुमार ने जवाब देते हुए कहा, "मुझे क्रिकेट देखना बहुत पसंद है। मैं विराट कोहली का फैन हूं और इसी वजह से Royal Challengers Bangalore को भी सपोर्ट करता हूं। इससे पहले मैं सचिन तेंदुलकर को भी फॉलो करता था। मैं हमेशा से ही उनके जैसा अच्छा खिलाड़ी बनना चाहता था। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनते थे और इसी वजह से मैं भी 10 नंबर की जर्सी ही पहनता हूं।" View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि नवीन कुमार ने PKL के 9वें सीजन में पहली बार दबंग दिल्ली केसी की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम लगातार दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज करने से चूक गए थे। हालांकि 10वें सीजन में वो जरूर यह कारनामा करना चाहेंगे।PKL के 10वें सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं Naveen Kumarदबंग दिल्ली केसी के लिए PKL के 9वें सीजन में 254 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले नवीन कुमार अगले सीजन के लिए तैयार हैं और इसी एपिसोड में उन्होंने आगामी सीजन को लेकर बात करते हुए कहा, "मैं इस समय अगले सीजन के लिए तैयारी कर रहा हूं। मैंने Pro Kabaddi League के पिछले सीजन के बाद इंटर-सर्विस टूर्नामेंट खेला था। मेरे लिए लगातार अभ्यास करना काफी जरूरी है, क्योंकि इस साल एशियन गेम्स समेत कई प्रमुख टूर्नामेंट होने वाले हैं।"अभी तक PKL के 10वें सीजन की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि 10वां सीजन काफी ज्यादा खास होने वाला है। इसके अलावा उन्होंने साफ किया कि वो जल्द ही प्लेयर ऑक्शन और टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान करेंगे। View this post on Instagram Instagram PostPKL के 10वें सीजन से पहले नवीन कुमार की नज़र इसी महीने होने वाली एशिन कबड्डी चैंपियनशिप पर होने वाली है। 27 से 30 जून तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में नवीन कुमार के अलावा टीम में पवन कुमार सेहरावत, अर्जुन देशवा, सचिन, असलम इनामदार, मोहित गोयत जैसे रेडर्स को जगह मिली है। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।