Pro Kabaddi League Playoff Scenario : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब अपने समापन की ओर है। टूर्नामेंट में अब केवल 10 ही दिन बचे हैं। इसी वजह से अब प्लेऑफ के लिए लड़ाई भी काफी तेज हो गई है। कुल मिलाकर चार टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ में जा चुकी हैं। हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा की टीम प्लेऑफ में जा चुकी है। जबकि पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटंस, यू मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच बाकी बचे दो स्पॉट के लिए लड़ाई है।अब हम बताते हैं कि सभी चार टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने का समीकरण क्या है। ये टीमें किस तरह प्लेऑफ में जा सकती हैं।Pro Kabaddi League में बचे हुए 2 स्पॉट के लिए प्लेऑफ का समीकरण4.पुनेरी पलटनपुनेरी पलटन को अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए सारे मैच जीतने ही होंगे। ऐसा नहीं है कि टीम कोई मैच हार जाए। अगर वो दोनों मैच जीतते हैं तो उनके कुल 65 पॉइंट हो जाएंगे। अगर उन्होंने तेलुगु टाइटंस को हरा दिया और फिर अगला मैच भी जीत लिया तो फिर टीम प्लेऑफ में जा सकती है। हालांकि इसके बाद उन्हें उम्मीद करनी होगी कि जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा में से कोई एक टीम अपने बचे हुए सारे मैच हार जाए।3.तेलुगु टाइटंसपवन सहरावत की तेलुगु टाइटंस का लीग स्टेज में अब केवल एक ही मैच बचा है। उन्हें अगर प्लेऑफ में जाना है तो इस मैच को हर-हाल में जीतना ही होगा। अगर वो पुनेरी पलटन को हरा देते हैं तो फिर उनके 66 पॉइंट हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें उम्मीद करनी होगी कि जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा में से कोई एक टीम अपने बचे हुए सारे मैच हार जाए।2.यू मुम्बायू मुम्बा के लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान है। उनके अभी कुल 3 मैच बचे हुए हैं और इसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत हासिल करना है। अगर यू मुम्बा की टीम एक और मुकाबला जीत लेती है तो फिर वो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे, क्योंकि उनके 66 पॉइंट हो जाएंगे और तेलुगु टाइटंस से उनका स्कोर डिफरेंस भी अच्छा है।1.जयपुर पिंक पैंथर्सजयपुर पिंक पैंथर्स के अभी 2 मैच बचे हैं और उनके कुल 64 पॉइंट हैं। ऐसे में अगर वो एक मुकाबल जीत लेते हैं या टाई भी करा लेते हैं तो फिर वो भी आसानी से प्लेऑफ में चले जाएंगे। ऐसे में जयपुर के लिए रास्ता काफी आसान है।