Puneri Paltan vs Dabang Delhi Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 102वां मुकाबला दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाना है। डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन पिछले पांच में से चार मैच हार चुके हैं और फिलहाल टॉप-6 से बाहर चल रहे हैं। वे अपने घर में चल रहे इस लेग में वापसी करके नॉकआउट में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली पिछले पांच मैचों से अजेय रही है और खुद को टॉप-6 में बनाए रखा है। दिल्ली इस दौरान दो जीत और तीन टाई हासिल कर चुकी है।नवीन कुमार की वापसी के बावजूद आशू मलिक ही दिल्ली के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। आशू ने इस सीजन अब तक 174 रेड पॉइंट्स ले लिए हैं और सीजन के दूसरे बेस्ट रेडर हैं। नवीन तो सुपरस्टार खिलाड़ी हैं तो उन पर टीम को हमेशा भरोसा रहता है। डिफेंस में जरूर दिल्ली को थोड़ी मुश्किल हो रही है क्योंकि उनके डिफेंडर्स निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पुनेरी की बात करें तो उनकी टीम अधिक मुश्किल में इसलिए दिख रही है क्योंकि टीम का डिफेंस एकदम खराब हो रखा है। गौरव खत्री ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी, लेकिन अब वह फीके दिख रहे हैं। रेडिंग में टीम का हिसाब ठीक है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।PUN vs DEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 102वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन कुमार, नितिन तनवर, संदीप, आशू मलिक, आशीष, योगेश, राहुलपुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनपंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, गौरव खत्री, अमनPUN vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 102वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), पंकज मोहिते (रेडर), मोहित गोयत (रेडर), संदीप (लेफ्ट कवर), नवीन कुमार (रेडर), आशू मलिक (रेडर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: पंकज मोहितेFantasy Suggestions #2: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), पंकज मोहिते (रेडर), मोहित गोयत (रेडर), राहुल (लेफ्ट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशू मलिक (रेडर)कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: नवीन कुमार