Puneri Paltan vs U Mumba Dream 11 Suggestion: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार के दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन के सामने यू मुंबा की टीम होगी। महाराष्ट्र डर्बी में रोमांच अपने चरम पर रह सकता है क्योंकि दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। पुनेरी ने अपने टाइटल डिफेंस की शुरुआत शानदार तरीके से की है और पॉइंट्स टेबल में अभी दूसरे स्थान पर हैं। पुनेरी ने पांच में से केवल एक ही मैच गंवाया है। दूसरी ओर मुंबा की बात करें तो उन्होंने भी चार में से केवल एक ही मैच गंवाया है और टेबल में फिलहाल छठे स्थान पर हैं।पुनेरी ने पिछला मैच बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टाई खेला था। इससे पहले उन्हें जीत मिली थी। पुनेरी के राइट कॉर्नर गौरव खत्री का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और वह इस सीजन सबसे अधिक टैकल पॉइंट्स लेने वाले डिफेंडर बने हुए हैं। पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी टीम के लिए सभी खिलाड़ी मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं और केवल एक या दो खिलाड़ियों पर टीम निर्भर नहीं है। मुंबा ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। अजीत चवान ने उस मैच में सुपर-10 लगाया था और मुंबा उम्मीद करेगी कि वो अपने इस प्रदर्शन को लगातार आगे जारी रख सकेंगे। डिफेंस में सोमबीर और रिंकू का प्रदर्शन अच्छा रहा है।आइए जानते हैं इस मैच के लिए क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम।PUN vs MUM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 32वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनआकाश शिंदे, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, असलम इनामदार, मोहित गोयत, गौरव खत्री और अमन।यू मुंबा की संभावित स्टार्टिंग सेवनजफरदानेश, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, अजीत चवान, रिंकू, सोमबीरPUN vs MUM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 32वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: रिंकू (राइट कॉर्नर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), अजीत चवान (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), असलम इनामदार (ऑलराउंडर), मोहित गोयत (रेडर)कप्तान: गौरव खत्री उपकप्तान: मोहित गोयतFantasy Suggestions #2: रिंकू (राइट कॉर्नर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), अजीत चवान (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), असलम इनामदार (ऑलराउंडर), आकाश शिंदे (रेडर)कप्तान: गौरव खत्री उपकप्तान: अजीत चवान