PKL 2022 के 84वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-28 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। यह पुणे की 15 मैचों के बाद 9वीं जीत है और वो इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गए हैं। पुणे की टीम प्ले-ऑफ के काफी करीब पहुंच गई है और हरियाणा के लिए अगले दौर की राह मुश्किल हो गई है। PKL 2022 में पुनेरी पलटन का जबरदस्त प्रदर्शन जारीइस मैच में पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में इस लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी फज़ल अत्राचली ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में के प्रपंजन ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आमिरहोसैन बस्तामी ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए। ProKabaddi@ProKabaddiA in the makingYou surely don't need a to watch him!#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvHS221A 🌟 in the makingYou surely don't need a 🔭 to watch him!#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvHS https://t.co/8xFITieLxBपहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 20-10 से बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन के रेडर्स और डिफेंडर्स ने शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया और स्टीलर्स को कोई मौका नहीं दिया। जोगिंदर नरवाल ने एक सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन 8वें मिनट में असलम इनामदार ने अपनी रेड में हरियाणा के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में उन्हें पहली बार ऑल-आउट किया। मीतू शर्मा ने अपनी दो रेड में तीन टच पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया और एक समय पुणे के सिर्फ तीन डिफेंडर्स रह गए थे। हालांकि पुनेरी पलटन ने सुपर टैकल करते हुए अपनी लीड में इजाफा किया और इसके बाद अपने मोमेंटम को बचे हुए हाफ में अच्छे तरीके से बरकरार रखा। हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स ने पुणे के डिफेंस के सामने काफी ज्यादा संघर्ष किया। दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन ने धमाकेदार तरीके से की और मोहित गोयत के सुपर रेड (तीन डिफेंडर्स) की बदौलत दूसरी बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट कर दिया। के प्रपंजन और मीतू शर्मा की रेडिंग के दम पर हरियाणा ने वापसी का प्रयास किया और वो पुणे को ऑल-आउट करने के करीब भी आए। असलम ने अपनी टीम के ऊपर से ऑल-आउट का खतरा टाला ही था, लेकिन हरियाणा के लिए विनय ने सुपर रेड (तीन रेड पॉइंट्स) लगाते हुए अपनी टीम को आउटसाइड चांस दिया। ProKabaddi@ProKabaddiMohit Goyat be like: 𝘼𝙘𝙝𝙖 𝙩𝙤𝙝 𝙖𝙗𝙝 𝙢𝙖𝙞 𝙘𝙝𝙖𝙡𝙩𝙖 𝙝𝙤𝙤𝙣 #vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvHS341Mohit Goyat be like: 𝘼𝙘𝙝𝙖 𝙩𝙤𝙝 𝙖𝙗𝙝 𝙢𝙖𝙞 𝙘𝙝𝙖𝙡𝙩𝙖 𝙝𝙤𝙤𝙣 😏#vivoProKabaddi #FantasticPanga #PUNvHS https://t.co/pV38pQpgbJहालांकि पुनेरी पलटन ने अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया। के प्रपंजन ने रेडिंग और आमिरहोसैन बस्तामी ने सुपर टैकल करते हुए खुद को ऑल-आउट से बचाया और हार के अंतर को कम जरूर किया। अंत में पुनेरी पलटन ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और हरियाणा स्टीलर्स को इस मैच से एक भी अंक नहीं मिला।