PKL 2022 का 75वां मुकाबला 'पोस्टर बॉय' राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा। दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के खिलाफ जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के लिए खेलते हुए तीन साल बाद बहुत बड़ा कारनामा किया। उन्होंने PKL में अपने सुपर 10 और सुपर रेड के सूखे को खत्म किया।पुणे में खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 57-32 से बुरी तरह हराया था। इस मैच में टीम की जीत के नायक दो मुख्य रेडर्स अर्जुन देशवाल और राहुल चौधरी रहे। दोनों ही रेडर्स ने सुपर 10 लगाते हुए 13-13 रेड पॉइंट्स हासिल किए। हालांकि अर्जुन देशवाल से ज्यादा यह प्रदर्शन राहुल चौधरी के लिए यादगार था, क्योंकि उन्होंने तीन साल के सूखे को तोड़ा है।ProKabaddi@ProKabaddiThe Showman running the show since 2014 Rahul Chaudhari scores his first Super 10 since Season 7 🤩Left in awe? Us too! 🥹#RahulChaudhari #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvDEL54956The Showman running the show since 2014 🔥Rahul Chaudhari scores his first Super 10 since Season 7 🤩Left in awe? Us too! 🥹#RahulChaudhari #vivoProKabaddi #FantasticPanga #JPPvDEL https://t.co/woL0ZusLyhजी हां, राहुल चौधरी ने 2019 में हुए PKL 7 के बाद अपने करियर का पहला सुपर 10 लगाया है। दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का 41वां सुपर 10 लगाया और इससे पहले उनका 40वां सुपर 10 14 सितंबर 2019 को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ आया था। इसका मतलब साफ है कि उन्होंने 1154 दिनों बाद अपना पहला सुपर 10 लगाया। इसके अलावा राहुल चौधरी ने सीजन 7 के बाद पहली सुपर रेड भी लगाई।राहुल चौधरी ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए दिल्ली के 5 में से 4 डिफेंडर्स को आउट करके मैच का रुख पूरी तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स को पलट दिया था। यहां तक कि टीम के कोच ने भी राहुल की इस रेड को मैच का टर्निंग पॉइंट माना था। यह इस सीजन में अभी तक राहुल चौधरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।Jaipur Pink Panthers@JaipurPanthersWith 41 Super 10s under his belt, Rahul Chaudhari's contribution to the #PantherSquad is invaluable! On the other hand, Ankush has been a rock-solid defender with 4 tackle points in today's #Panga!#JPPvDEL #JaiHanuman #TopCats #JaipurPinkPanthers #Jaipur #vivoProKabaddi19928With 41 Super 10s under his belt, Rahul Chaudhari's contribution to the #PantherSquad is invaluable! 💪On the other hand, Ankush has been a rock-solid defender with 4 tackle points in today's #Panga!#JPPvDEL #JaiHanuman #TopCats #JaipurPinkPanthers #Jaipur #vivoProKabaddi https://t.co/aHeJ3Vqa80PKL 2022 में राहुल चौधरी का प्रदर्शन कैसा रहा है?राहुल चौधरी ने अभी तक PKL 2022 में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक सुपर 10 की बदौलत 48 रेड पॉइंट्स हासिल किए। प्रति मैच औसतन वो 3-4 रेड पॉइंट्स ला रहे हैं। राहुल चौधरी से जैसी उम्मीद की जाती है यह प्रदर्शन जरूर उस तरह का नहीं है, लेकिन फिर अर्जुन देशवाल के सपोर्टिंग रेडर के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है।आपको बता दें कि राहुल ने PKL 2022 में ही अपने करियर के 1000 रेड पॉइंट्स पूरे किए और ऐसा करने वाले वो तीसरे रेडर बने थे। अब राहुल चौधरी की नज़र अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए आने वाले मैचों में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने पर होगी। राहुल चौधरी ने अपने PKL करियर में 142 मैचों में 1076 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें 41 सुपर 10 की बदौलत 1016 पॉइंट्स रेडिंग में आए हैं।