Pro Kabaddi League : सबसे महंगा खिलाड़ी एक्शन में आएगा नजर, GUJ vs TAM के बीच हेड टू हेड आंकड़े

Neeraj
गुजरात जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाज (Photo Credit- @GujaratGiants/@tamilthalaivas)
गुजरात जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाज (Photo Credit- @GujaratGiants/@tamilthalaivas)

Gujarat Giants vs Tamil Thalaivas Head To Head: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार 30 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज की भिड़ंत होगी। नए अवतार में उतरी थलाइवाज के लिए ये सीजन अब तक शानदार जा रहा है। चार मैचों में दो जीत और एक टाई के साथ थलाइवाज अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर गुजरात की टीम के लिए अब तक ये सीजन निराशाजनक रहा है। तीन मैचों में दो हार झेल चुकी गुजरात की टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। गुजरात की टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी।

Ad
Ad

गुजरात ने गुमान सिंह पर बहुत बड़ा दांव खेला था, लेकिन अब तक वह बुरी तरह फेल रहे हैं। तीन मैचों में गुमान केवल 12 अंक ही ले पाए हैं और गुजरात के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी का कारण रहा है। डिफेंस में सोमबीर ने अब तक गुजरात के लिए अच्छा काम किया है और उन्हें अन्य लोगों से मदद की जरूरत है। थलाइवाज के लिए नितेश कुमार और साहिल गुलिया ने डिफेंस में जोरदार प्रदर्शन किया है। रेडिंग में भी सचिन और नरेंदर कंडोला अच्छी लय में हैं।

इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है।

Pro Kabaddi League में गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच हेड टू हेड आंकड़े

Pro Kabaddi League में अभी तक गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच कुल मिलाकर 10 मैच खेले गए हैं और इस दौरान गुजरात ने ही ज्यादातर मौकों पर जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में गुजरात ने छह मैच जीते हैं तो वहीं थलाइवाज को केवल तीन मैचों में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है। अब तक के आंकड़ों के हिसाब से गुजरात का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है, लेकिन थलाइवाज की फॉर्म को देखकर यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

मैच - 10

गुजरात जायंट्स ने जीता - 6

तमिल थलाइवाज ने जीता - 3

टाई - 1

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications