Ranking of PKL 11 Teams by Overseas Players: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 11 का ऑक्शन काफी जबरदस्त रहा। इस दौरान जहां एक तरफ कई खिलाड़ियों पर जबरदस्त पैसों की बारिश हुई, तो दूसरी तरफ कई ऐसे बड़े नाम भी थे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। बता दें कि, PKL सीजन 11 नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का भी जबरदस्त जलवा रहा। दरअसल, Pro Kabaddi League के नियमों के मुताबिक सभी टीमों में कम से कम दो खिलाड़ी होने ही चाहिए। Pro Kabaddi League के इस नियम के चलते जाहिर तौर पर विदेशी खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोलियां लगीं। अब यह साफ हो चुका है कि कौन सा विदेशी खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलने वाला है। ऐसे में हम विदेशी खिलाड़ियों के आधार पर सभी टीमों की रैंकिंग करने वाले हैं। आइए नज़र डालते हैं Pro Kabaddi League सीजन 11 में विदेशी खिलाड़ियों के हिसाब से कौन सी टीम किस स्थान पर:12. बेंगलुरु बुल्सबेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सिंह सेहरावत ने किसी बड़े विदेशी खिलाड़ियों पर विश्वास नहीं दिखाया है। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स ने थाईलैंड के दो खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें एक रेडर प्रमोत साइसिंग और दूसरे डिफेंडर हसुन थोंगकुरुई हैं। बुल्स की टीम को देखते हुए PKL 11 में इन दोनों को ही ज्यादा मौके मिलते हुए नहीं दिख रहे हैं। 11. दबंग दिल्ली केसीPro Kabaddi League के सीजन 11 ऑक्शन में दबंग दिल्ली ने भारतीय खिलाड़ियों को अधिक महत्व देते हुए दो ऐसे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा जिनका यह पहला PKL सीजन होने वाला है। बता दें कि, दबंग दिल्ली केसी ने बांग्लादेश के मोहम्मद मिजानुर रहमान और ईरान के मोहम्मद बाबा अली को खरीदा। इन दोनों के लिए दिल्ली ने कुल मिलाकर 26.5 लाख रुपये खर्च किए। 10. पुनेरी पलटनपुनेरी पलटन ने इस सीजन ईरानी ऑलराउंडर आमिर हसन नोरूज़ी और अली हादी पर दांव खेला है। अधिक अनुभव ना होने के चलते यह देखना अहम होगा कि पुनेरी पलटन इन दोनों खिलाड़ियों का किस तरह इस्तेमाल करती है। इस सीजन विदेशी खिलाड़ी पुणे की ताकत नहीं होने वाली है।9. तमिल थलाइवाजआमिरहोसेन बस्तामी को एक बार फिर खरीदने के लिए तमिल थलाइवाज ने काफी मेहनत की। उनके अलावा थलाइवाज ने मोईन सफागी को खरीदा, जिनका यह पहला PKL सीजन होने वाला है। अभी तक बस्तामी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए हैं। 8. तेलुगु टाइटंसतेलुगु टाइटंस ने ईरानी ऑलराउंडर मिलाद जब्बारी पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में जोड़ा है। वहीं, फ्रैंचाइजी ने दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में डिफेंडर मोहम्मद मलक को खरीदा है, जोकि Pro Kabaddi League सीजन 8 की विजेता दबंग दिल्ली केसी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 7. यूपी योद्धाजयूपी योद्धाज ने अपनी टीम को मजबूती देने के लिए दो बड़े विदेशी खिलाड़ियों को PKL सीजन 11 ऑक्शन में खरीदा है, जिसमें पहला नाम ईरानी डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा काबूद्राहंगी और दूसरा नाम रेडर हैदरली एकरामी है। ऐसे में दोनों ने दिखाया है कि उनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है, लेकिन देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। 6. गुजरात जायंट्सविदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी के लिहाज से छठे नंबर की सबसे मजबूत टीम गुजरात जायंट्स ने Pro Kabaddi League सीजन 11 के ऑक्शन में दो ईरानी खिलाड़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबक्श और डिफेंडर वाहिद रज़ाआईमर को खरीदा है। बता दें कि, वाहिद पिछले PKL सीजन की विजेता पुनेरी पलटन का हिस्सा रह चुके हैं।5. पटना पाइरेट्सकबड्डी इतिहास के सबसे सफल कोरियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल रेडर जैंग कुंग ली इस बार Pro Kabaddi League में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा टीम ने हामिद नादेर को खरीदा है, जिनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। जैंग कुन ली 2019 के बाद पहली बार इस लीग का हिस्सा बनने वाले हैं। 4. जयपुर पिंक पैंथर्सदो बार की Pro Kabaddi League चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने जहां एक ओर ईरानी डिफेंडर रेज़ा मीरबघेरी को ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था, जिन्होंने पिछले सीजन 22 मैचों में 64 पॉइंट्स हासिल किए थे। ऑक्शन में जेपीपी ने ईरानी रेडर आमिरहोसेन मोहम्मदमलेकी को खरीदा है, जोकि पिछले सीजन भी जयपुर के लिए खेले थे। ऐसे में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने दोनों पुराने विदेशी खिलाड़ियों पर एक बार फिर विश्वास दिखाया है।3. बंगाल वॉरियर्सबंगाल वॉरियर्स ने इस बार Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर खिलाड़ी में से एक ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली को खरीदा है। वहीं, दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में बंगाल वॉरियर्स ने चाई-मिंग चैंग पर दांव खेला है। बंगाल ने फज़ल को 50 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा है और वो टीम के अगले कप्तान भी बन सकते हैं।2. यू मुंबाPro Kabaddi League सीजन 2 की विजेता यूपी मुंबा ने नीलामी से पहले ही अपने ईरानी रेडर आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश को रिटेन कर लिया था, वहीं टीम ने दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ईरान के ही आमिर घोरबानी को खरीदा है। ज़फरदानेश ने पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था और यू मुंबा उनसे इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। 1. हरियाणा स्टीलर्सPro Kabaddi League 11 की शुरुआत से पहले बतौर विदेशी खिलाड़ियों को मौजूदगी की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स सबसे मजबूत टीम निकलकर सामने आती है। बता दें कि, हरियाणा स्टीलर्स ने इस बार ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू को 2 करोड़ 7 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा है। शादलू पिछले सीजन बेस्ट डिफेंडर बने थे। स्टीलर्स ने दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में घनश्याम मगर को रिटेन किया था। शादलू के जुड़ने से हरियाणा की टीम काफी ज्यादा मजबूत हो गई है।