Pro Kabaddi League में कल किसका मैच है? सबसे महंगे खिलाड़ी का दिखेगा जलवा

सचिन तंवर एक्शन में होंगे (Photo Credit - @tamilthalaivas)
सचिन तंवर एक्शन में होंगे (Photo Credit - @tamilthalaivas)

Pro Kabaddi League 23 October Match Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे धमाकेदार मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से कुछ टीमों को जीत मिली है तो कुछ टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। हर रोज जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार 23 अक्टूबर को भी दो शानदार मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यू-मुम्बा के बीच खेला जाएगा।

Ad

Pro Kabaddi League के छठे दिन सचिन तंवर एक बार फिर एक्शन में आएंगे नजर

Pro Kabaddi League 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं। वो बुधवार 23 अक्टूबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ मैट पर उतरेंगे। पुनेरी पलटन इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में लग रही है। उन्होंने अपने पहले दोनों ही मैच जीत लिए हैं। टीम के खेल को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। उनका डिफेंस इस बार काफी शानदार फॉर्म में है। गौरव खत्री और अमन मिलकर कमाल कर रहे हैं। ये दो खिलाड़ी अभी तक सीजन के टॉप-2 डिफेंडर हैं। इसके अलावा असलम ईनामदार और मोहित गोयत भी रेडिंग में शानदार योगदान दे रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि तमिल थलाइलाज की टीम पुनेरी पलटन को टक्कर दे पाती है या नहीं

Ad

सुनील कुमार और प्रवेश भैसवाल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सुनील और प्रवेश की जोड़ी अपनी पुरानी टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। एक समय था जब गुजरात जायंट्स में सुनील कुमार और भैसवाल की जोड़ी काफी मशहूर हुआ करती थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था। अब कई सीजन के बाद एक बार फिर से यह जोड़ी एकसाथ खेलती हुई दिखाई दे रही है लेकिन इस बार ये यू-मुम्बा की टीम में हैं। अब देखने वाली बात होगी कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ इनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है। अपना पहला मैच हारने के बाद यू-मुम्बा इस मैच को हर-हाल में जीतना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications