Pro Kabaddi League Season 4 All Team Captains Where are they now: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सीजन-4 में पटना पाइरेट्स ने अपनी लगातार दूसरी खिताबी जीत हासिल की थी। इस दौरान धर्मराज चेरालाथन की कप्तानी में पटना पाइरेट्स ने फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 के अंतर से शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी, जिसमें पटना पाइरेट्स की ओर से फज़ल अत्राचली ने बेस्ट डिफेंडर खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, PKL 4 में तेलुगु टाइटंस की ओर से खेलते हुए राहुल चौधरी बेस्ट रेडर खिलाड़ी रहे थे। इस दौरान कुल 8 टीमें लीग का हिस्सा थी। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League सीजन-4 में सभी टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी आज कहां हैं।Pro Kabaddi League सीजन 4 में कप्तानी करने वाले कप्तान आज कहां हैं?बंगाल वॉरियर्स - निलेश शिंदेआखिरी बार PKL 5 का हिस्सा रहे नीलेश शिंदे का नाम 6वें सीजन के ऑक्शन से एक विवाद के चलते वापस ले लिया गया था। इसके बाद से वह लीग का हिस्सा नहीं हैं। मौजूदा समय में उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।बेंगलुरु बुल्स - सुरेंदर नाडा/मोहित छिल्लरसुरेंदर नाडा PKL 10 और PKL 11 दोनों सीजन में ऑक्शन का हिस्सा थे, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। इस दौरान मोहित छिल्लर भी टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। वो PKL 10 में कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए थे।दबंग दिल्ली केसी - मेराज शेख़ईरानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मेराज शेख अंतिम रूप से PKL 7 में लीग का हिस्सा थे। इसके बाद से उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर कोई भी अपडेट मौजूद नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स - जसवीर सिंहआखिरी बार PKL 6 में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते नजर आए रेडर जसवीर सिंह इसके बाद ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे। इस दौरान वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।पटना पाइरेट्स - धर्मराज चेरलाथनPKL 4 की खिताबी विजेता पटना पाइरेट्स के कप्तान रहे धर्मराज चेरलाथन अब PKL 11 में तमिल थलाइवाज के स्ट्रैटिजी कोच के रूप में नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन - मनजीत छिल्लरमनजीत छिल्लर को आईपीकेएल (Indian Premier League) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वो Pro Kabaddi League का हिस्सा आखिरी बार सीजन 9 में बतौर सहायक कोच बने थे। View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस - राहुल चौधरीबीते PKL 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम की ओर से खेलते नजर आए राहुल चौधरी इस बार PKL 11 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, जिसके बाद उन्होंने लीग से संन्यास ले लिया है। View this post on Instagram Instagram Postयू मुम्बा - अनूप कुमारPro Kabaddi League के शुरुआती 5 सीजन तक यू मुम्बा और आखिरी बार PKL 6 में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे अनूप कुमार को वर्तमान में "फ्यूचर फाइटर कबड्डी एकेडमी" में युवाओं को कबड्डी की ट्रेनिंग देते देखा जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Post