Pro Kabaddi League सीजन-6 में कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ी आज कहां हैं?

pro kabaddi league season 6 team captains where are they now Pardeep Narwal anup kumar
PKL 6 में कौन-कौन से खिलाड़ियों ने की थी कप्तानी? (Photo Credit: instagram/@anupkumar_kabaddi, @bengalurubullsofficial)

Pro Kabaddi League Season 6 All Team Captains Where are they now: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-6 में बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी इकलौती खिताबी जीत हासिल की थी। इस दौरान रोहित कुमार की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स ने 24 में से कुल 15 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी। बुल्स ने फाइनल में गुजरात जायंट्स को 38-33 के अंतर से हराया था। ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन-6 में सभी टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की वर्तमान स्थिति के बारे में।

Ad

जानें आजकल कहां हैं Pro Kabaddi League 6 में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी?

बंगाल वॉरियर्स - सुरजीत सिंह

सुरजीत सिंह Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम का हिस्सा हैं।

बेंगलुरु बुल्स - रोहित कुमार

PKL 6 में खिताब विजेता बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करते नजर आए रोहित कुमार को अब PKL 11 के लिए पुनेरी पलटन का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

Ad

दबंग दिल्ली केसी - जोगिंदर नरवाल

जोगिंदर नरवाल आगामी PKL 11 में दबंग दिल्ली केसी के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

Ad

गुजरात जायंट्स - सुनील कुमार

सुनील कुमार Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यू मुम्बा के लिए खेलते नजर आएंगे।

हरियाणा स्टीलर्स - मोनू गोयात

मोनू गोयात को आखिरी बार PKL 9 में देखा गया था और इसके बाद से वह लीग का हिस्सा नहीं हैं। सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक वह बतौर सरकारी अधिकारी कार्यरत हैं।

Ad

जयपुर पिंक पैंथर्स - अनूप कुमार

बतौर खिलाड़ी कबड्डी से दूरी बना चुके PKL के महानतम खिलाड़ियों में शुमार अनूप कुमार वर्तमान में "फ्यूचर फाइटर कबड्डी एकेडमी" में युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Ad

पटना पाइरेट्स - परदीप नरवाल

परदीप नरवाल Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स टीम का हिस्सा हैं।

पुनेरी पलटन - गिरीश मारूती एर्नाक

गिरीश मारूती एर्नाक को आखिरी बार PKL 10 में यू मुम्बा टीम की ओर से खेलते देखा गया था। वह हालिया आयोजित PKL 11 ऑक्शन का हिस्सा नहीं थे।

तमिल थलाइवाज - अजय ठाकुर

PKL 6 में तमिल थलाइवाज की कप्तानी करते नजर आए अजय ठाकुर वर्तमान में बतौर पुलिस अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Ad

तेलुगु टाइटंस - विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज PKL 11 ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों का हिस्सा थे, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर निवेश नहीं किया।

यू मुम्बा - फज़ल अत्राचली

PKL इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फज़ल अत्राचली आगामी 11वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

यूपी योद्धाज - रिशांक देवाडिगा

रिशांक देवाडिगा आखिरी बार 8वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स के लिए मैट पर नजर आए थे। वहीं, वह वर्तमान में लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के साथ ही PKL में बतौर एनालिस्ट काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications